नये 'जामताड़ा' पर पुलिस का शिकंजा, लोगों को लगा 100 करोड़ का चूना, 65 गिरफ्तार लेकिन 250 की तलाश जारी
हरियाणा पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्रॉड नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस नेटवर्क ने 100 करोड़ की ठगी की है। पुलिस ने 65 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 250 लोगों की तलाश जारी है।
हरियाणा के नयेजामताड़ा का पुलिस ने किया भंडाफोड़
- हरियाणा पुलिस ने किया नये 'जामताड़ा' का खुलासा
- 65 लोगों को किया गया गिरफ्तार
- 100 करोड़ रु के फ्रॉड का है मामला
New Jamtara of Haryana : पुलिस ने एक नये 'जामताड़ा' का खुलासा किया है। ये नया जामताड़ा है हरियाणा का नूंह। नूंह से साइबर फ्रॉड के जरिए लोगों से कम से कम 100 करोड़ रु की ठगी का खुलासा हुआ है। नूंह में होने वाले साइबर फ्रॉड की शिकायत लक्षद्वीप को छोड़कर सभी भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से की गई है।
नूंह से जुड़े मामले में 27,798 शिकायतें और 1,346 एफआईआर दर्ज की गईं। साइबर फ्रॉड करने वालों का नेटवर्क नूंह जिले के गांवों से ऑपरेट किया गया और पीड़ित लोगों से ऑनलाइन या फोन पर संपर्क किया गया।
संबंधित खबरें
कहां के सबसे अधिक लोग बने शिकार
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जिन राज्यों से सबसे अधिक शिकायतें हुईं, उनमें यूपी, राजस्थान, तेलंगाना, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, बिहार, हरियाणा और कर्नाटक शामिल हैं।
- यूपी : 7645 शिकायतें
- राजस्थान : 3025 शिकायतें
- तेलंगाना : 2047 शिकायतें
- महाराष्ट्र : 1923 शिकायतें
- दिल्ली : 1804 शिकायतें
- गुजरात : 1643 शिकायतें
- तमिलनाडु : 1116 शिकायतें
- बिहार : 1000 शिकायतें
- हरियाणा : 977 शिकायतें
- कर्नाटक : 905 शिकायतें
40 गांवों से हुआ फ्रॉड
टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार फ्रॉड करने वालों का ये नेटवर्क नूंह, भरतपुर, अलवर और मथुरा के 40 गांवों में फैला है और ये तीनों क्षेत्र हरियाणा-राजस्थान-यूपी ट्राइजंक्शन के करीब मौजूद हैं। बुधवार को हरियाणा पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 27 और 28 अप्रैल को नूंह के 14 गांवों में 500 पुलिसकर्मियों ने 300 जगहों पर छापेमारी की।
छापेमारी में 65 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जिन पर 16 एफआईआर हुई हैं। पुलिस ने जांच में ड्रोन की भी मदद ली।
250 और संदिग्धों की तलाश जारी है। पकड़े गए लोगों की संख्या एक बड़े नेटवर्क की एक चौथाई ही है।
पुलिस के मिशन की खास बातें
- 27 और 28 अप्रैल को नूंह के 14 गांवों में पुलिस की रेड
- 500 पुलिसवालों ने 300 जगहों पर की छापेमारी
- 65 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया
- पकड़े गए लोगों पर दर्ज की गई16 एफआईआर
- 250 और संदिग्धों की तलाश जारी
- 100 करोड़ के फ्रॉड का खुलासा
अंडमान-निकोबार तक फ्रॉड का जाल
बता दें कि इस मामले से जुड़ी शिकायतें अंडमान-निकोबार तक से मिली हैं। अंडमान-निकोबार में 25 शिकायतें मिली हैं। फ्रॉड का खाता फर्जी आधार से खोले गए 219 बैंक खातों में गया। साथ ही 140 UPI खाते भी फ्रॉड में यूज हुए।
इसके अलावा हरियाणा, पश्चिम बंगाल, असम, राजस्थान, यूपी, बिहार, ओडिशा, एमपी, दिल्ली, तमिलनाडु, पंजाब, उत्तर-पूर्व, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक सर्कल से एक्टिव हुए 347 सिम कार्ड का भी पता चला है।
अभी और होगा फ्रॉड की रकम का खुलासा
टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट में नूंह से एसपी वरुण सिंगला के हवाले से कहा गया है कि अभी 100 करोड़ रु के फ्रॉड का पता चला है। जांच जारी रहेगी और बाकी 250 अपराधियों को पकड़ने पर ये रकम और बढ़ सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेगा केवल एक नया IPO, ग्रे-मार्केट में GMP मचा रहा तहलका, मिल गए शेयर तो हो जाएगी मौज
Budget 2025: बजट से जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स, जानें आपके देश के बजट से जुड़े रोचक तथ्य
TikTok Ban: टिकटॉक का अमेरिका में शटर डाउन, प्रतिबंध लागू होने से पहले ही प्लेटफॉर्म हुआ बंद
Monday Sensex prediction: Sensex की कल कैसी रहेगी चाल, जानें 20 जनवरी के लिए अहम लेवल और शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग की सही रणनीति!
Trump meme coin: डोनाल्ड ट्रंप के $TRUMP कॉइन ने मचाई सनसनी! घंटों में 220% की बढ़त, जानें पूरी डिटेल्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited