होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Polycab News: अडानी ग्रुप की केबल-वायर सेगमेंट में एंट्री के ऐलान से पॉलीकैब-हैवेल्स-फिनोलेक्स को लगा झटका, 10 फीसदी तक टूटे शेयर

Havells Share Price: केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड, पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड, हैवेल्स इंडिया लिमिटेड, आरआर केबल और फिनोलेक्स केबल्स समेत वायर और केबल कंपनियों के शेयरों में गुरुवार 20 मार्च को 10% तक की गिरावट आई। दरअसल एक और बड़े बिजनेस हाउस ने वायर और केबल सेगमेंट में एंट्री का ऐलान किया है। ये बिजनेस हाउस है अडानी ग्रुप।

Havells Share PriceHavells Share PriceHavells Share Price

केबल-वायर शेयरों में हो रही बिकवाली

मुख्य बातें
  • अडानी ग्रुप करेगा केबल-वायर सेगमेंट में एंट्री
  • केबल-वायर शेयरों में हो रही बिकवाली
  • 10 फीसदी तक की आई गिरावट

Havells Share Price: केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड, पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड, हैवेल्स इंडिया लिमिटेड, आरआर केबल और फिनोलेक्स केबल्स समेत वायर और केबल कंपनियों के शेयरों में गुरुवार 20 मार्च को 10% तक की गिरावट आई। दरअसल एक और बड़े बिजनेस हाउस ने वायर और केबल सेगमेंट में एंट्री का ऐलान किया है। ये बिजनेस हाउस है अडानी ग्रुप। केईआई इंडस्ट्रीज के शेयरों में 10% की गिरावट आई है, जबकि पॉलीकैब के शेयरों में 7% की गिरावट आई है। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में हैवेल्स इंडिया के शेयर में भी 4% की गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें -

अडानी ग्रुप करने जा रहा एंट्री (Havells Share Price)

बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग में अडानी ग्रुप की मेन कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने कहा कि इसकी सब्सिडियरी कंपनी कच्छ कॉपर लिमिटेड ने प्रणीता इकोकेबल्स लिमिटेड नाम से एक जॉइंट वेंचर कंपनी बनाई है, जिसमें कच्छ कॉपर की 50% हिस्सेदारी होगी। यह जॉइंट वेंचर मेटल प्रोडक्ट्स, केबल और तारों की मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन, खरीद और बिक्री में भी एक्टिव होगा।

End Of Feed