पूरे 800 करोड़ की है टेलर स्विफ्ट की नटखट बिल्ली, दुनिया के सबसे महंगे पालतू जानवरों में से एक
Richest Pet in the World: हॉलीवुड की मशहूर सिंगर टेलर स्विफ्ट की बिल्ली ओलिविया बेन्सन सबसे अमीर पालतू जानवरों में से एक है। बेन्सन को इंटरनेशनल लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है।
पूरे 800 करोड़ की है टेलर स्विफ्ट की नटखट बिल्ली, दुनिया के सबसे महंगे पालतू जानवरों में से एक (Source: Instagram)
नई दिल्ली। ग्रैमी अवॉर्ड सिंगर टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) विश्व की सबसे सफल महिलाओं में शामिल हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि टेलर स्विफ्ट दुनिया के सबसे लोकप्रिय पॉप सितारों में से एक हैं। स्विफ्ट के पास ओलिविया बेन्सन (Olivia Benson) नाम की एक प्यारी स्कॉटिश फोल्ड बिल्ली भी है। टेलर स्विफ्ट के फैन्स पहले से ही जानते हैं कि स्विफ्ट अपनी बिल्ली से कितना प्यार करती हैं। उनकी बिल्ली दुनिया की सबसे धनी पालतू जानवरों में से एक बन गई है। जी हां, टेलर स्विफ्ट की ही तरह अब उनकी बिल्ली ओलिविया बेन्सन भी दुनिया भर में प्रसिद्ध हो गई है।संबंधित खबरें
टेलर स्विफ्ट के पास दो और बिल्लियांसंबंधित खबरें
AllAboutCats.com के अनुसार, ओलिविया मौजूदा समय में दुनिया के सबसे धनी पालतू जानवरों में तीसरे स्थान पर है। टेलर साल 2014 से ही ओलिविया को पाल रही हैं। ओलिविया के अलावा, टेलर के पास दो और बिल्लियां हैं, मेरेडिथ ग्रे (Meredith Grey) और बेंजामिन बटन (Benjamin Button) हैं। सिंगर की बिल्ली का अनुमानित मूल्य लगभग 97 मिलियन डॉलर यानी 800 करोड़ रुपये है।संबंधित खबरें
ये हैं दुनिया के सबसे अमीर पालतू जानवरसंबंधित खबरें
नाला कैट (Nala Cat) नाम की एक बिल्ली की कुल संपत्ति 100 मिलियन डॉलर है। नाला कैट टेलर स्विफ्ट की बिल्ली बेन्सन से भी ऊपर है। नाला के वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। दुनिया के सबसे धनी पालतू जानवरों (Richest Pet of the World) की लिस्ट में पहला स्थान हासिल करने वाले एक जर्मन शेफर्ड का नाम गुंथर VI (Gunther VI) है। यह इतालवी मीडिया कंपनी गुंथर कॉर्पोरेशन (Gunther Corporation) से संबंधित है। इसके नाम पर 500 मिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर पालतू जानवर का खिताब है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
डिंपल अलावाधी author
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited