नफरत प्यार के विपरीत नहीं है... अमीश त्रिपाठी ये बातें सफलता में लगा देंगी पंख

Amish Tripathi भारत के बेहद सफल राइटर्स में एक हैं और उनकी शिवा ट्रायलॉजी के अलावा रामत्रंद्र सीरीज बहुत पॉपुलर हुई हैं। यहां हम आपको उनकी कुछ प्रेरणादायक बातें बता रहे हैं जो सफलता का रास्ता साफ कर देंगी।

Amish Tripathi की शिवा ट्रायलॉजी बहुत फेमस बुक है जो रीडर्स के बीच सुपरहिट हो चुकी है

मुख्य बातें
  • पॉपुलर राइटर हैं अमीश त्रिपाठी
  • सोशल मीडिया पर हैं बहुत हिट
  • जोश भर देंगी उनकी कही बातें

Amish Tripathi Motivational Quotes: सोशल मीडिया पर अपनी बेहतरीन और प्रेरणादायक बातों के लिए बहुत पॉपुलर हो चुके अमीश त्रिपाठी एक सफल लेखक भी हैं। उनकी शिवा ट्रायलॉजी बहुत फेमस बुक है जो रीडर्स के बीच सुपरहिट हो चुकी है। इसके अलावा उन्होंने रामचंद्र सीरीज भी लिखी है जिसका चौथ एडिशन मार्केट में आ सकता है। अमीश त्रिपाठी कुछ ऐसे मंत्र युवाओं और बाकी लोगों को देते रहते हैं जो उनके जीवन में सफलता के रास्ते साफ कर देंगे। यहां हम आपको इन्हीं कुछ बातों के बारे में बता रहे हैं।

संबंधित खबरें

Amish Tripathi Motivational Quotes

संबंधित खबरें

युवाओं को शिक्षित करना लक्ष्य

संबंधित खबरें
End Of Feed