Popular Vehicles IPO: पॉपुलर व्हीकल्स का आईपीओ खुलने से पहले दे रहा प्रॉफिट का संकेत, जानें कब से मिलेगा मौका

Popular Vehicles IPO: पॉपुलर व्हीकल्स आईपीओ के जरिए 601.55 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में लॉट साइज 50 शेयरों की है। यानी आप कम से कम 50 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन कर सकते हैं।

12 मार्च से खुलेगा पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज का आईपीओ

मुख्य बातें
  • 12 मार्च से खुलेगा पॉपुलर व्हीकल्स का आईपीओ
  • 14 मार्च को होगा बंद
  • जीएमपी चल रहा है 25 रु

Popular Vehicles IPO: इस हफ्ते जो आईपीओ खुलने जा रहे हैं उनमें पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज भी शामिल हैं। पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज का आईपीओ मंगलवार 12 मार्च को खुलेगा। ये आईपीओ 14 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। आईपीओ के बाद शेयर की लिस्टिंग 19 मार्च को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 280-295 रु है। कंपनी आईपीओ के जरिए 601.55 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में लॉट साइज 50 शेयरों की है। यानी आप कम से कम 50 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन कर सकते हैं। ये एक मेनबोर्ड का आईपीओ है, जिसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी।

ये भी पढ़ें -

कितना है जीएमपी

आईपीओ वॉच के अनुसार पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज का जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) 25 रु है। यानी अगर इसके आईपीओ में फाइनल प्राइस 295 रु तय होता है तो मौजूदा जीएमपी के आधार पर शेयर की लिस्टिंग पर निवेशकों को करीब 8.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

End Of Feed