Investment Strategy: पोर्ट सेक्टर में Long term या Short term किसमें मिलेगा मुनाफा? जानिए एक्सपर्ट की राय

Share Market Strategy: अगले 10 सालों में 5 ट्रिलियन डॉलर Economy होगी और यह Largely driven by Manufacturing, जिसमें हम चाइना प्लस 1, एक्सपोर्ट सभी की बातें कर रहे हैं।

Port Infrastructure सेक्टर से भारत की अर्थव्यवस्था को बल मिल रहा है।

Share Market Strategy: शेयर मार्केट (Share Market) में इन्वेस्ट को लेकर Port Infrastructure, Port Sector और Logistics Sector चर्चा में हैं। Port Infrastructure सेक्टर से भारत की अर्थव्यवस्था को बल मिल रहा है और हमारा आयात-निर्यात रिश्ता दुनियाभर से बढ़ रहा है, Port Infrastructure की अहमियत भी बढ़ रही है। ऐसे में एक्सपर्ट ने इस सेक्टर में निवेश को लेकर कंपनियों का फ्यूचर से सबंधित खास जानकारी दी है।

संबंधित खबरें

Share Market Strategy: पोर्ट की कितनी अहमियत?

संबंधित खबरें

ET Now Swadesh के साथ खास चर्चा करते हुए एक्सपर्ट योगेश पाटिल ने कहा,"निश्चित ही भारत का जीडीपी यहां से बढ़ने वाली है। अगले 10 सालों में जैसा कि हम सभी लोग कह रहे हैं 5 ट्रिलियन डॉलर Economy होगी और यह Largely driven by Manufacturing, जिसमें हम चाइना प्लस 1, एक्सपोर्ट सभी की बातें कर रहे हैं।"

संबंधित खबरें
End Of Feed