IPOs Next Week: अगले हफ्ते खुलने वाले हैं ये पांच IPO, बचा कर रख लें पैसे

IPOs Next Week: ब्लू जेट हेल्थकेयर के IPO की प्राइस बैंड 329-346 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी इस पब्लिक इश्यू से 840 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

IPO

पिछले सप्ताह 3 नए IPO खुले थे, जो कि IRM एनर्जी, वुमनकार्ट और राजगोर कैस्टर डेरिवेटिव्स के थे।

IPOs Next Week: अगले हफ्ते यानी 23 अक्टूबर से शुरू हो रहे सप्ताह में पांच IPO आने वाले हैं। जिसमें मेनबोर्ड सेगमेंट का Blue Jet Healthcare का IPO और चार IPO का सेगमेंट SME है। इसके अलावा 3 कंपनियां अगले सप्ताह से शेयर बाजारों में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। पिछले सप्ताह 3 नए IPO खुले थे, जो कि IRM एनर्जी, वुमनकार्ट और राजगोर कैस्टर डेरिवेटिव्स के थे। ये तीनों IPO पिछले सप्ताह ही बंद हो चुके हैं। तो चलिए अगले हफ्ते आने वाले आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ब्लू जेट हेल्थकेयर (Blue Jet Healthcare IPO)

ब्लू जेट हेल्थकेयर के IPO की प्राइस बैंड 329-346 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी इस पब्लिक इश्यू से 840 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें प्रमोटर्स की ओर से 2.42 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा। निवेशक IPO में 27 अक्टूबर तक बोली लगा सकते हैं। ब्लू जेट हेल्थकेयर दवाओं के लिए कच्चा माल बनाती है।

On Door Concepts IPO

यह IPO 23 अक्टूबर को खुलेगा और 27 अक्टूबर को बंद होगा। IPO का साइज 31.18 करोड़ रुपये है। पब्लिक इश्यू के तहत 14.99 लाख नए शेयर जारी होंगे। On Door Concepts, ग्रॉसरी और घर की जरूरत की चीजों के लिए एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है। ऑनडोर कॉन्सेप्ट आईपीओ का प्राइस बैंड 600 शेयरों के बाजार लॉट के साथ 208 रुपये तय किया गया है।

Paragon Fine And Speciality Chemicals IPO

यह IPO 26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक खुला रहेगा। Paragon Fine And Speciality Chemicals IPO 51.66 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्ट इश्यू है। इसमें 51.66 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। IPO के लिए प्राइस बैंड 95-100 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी कस्टम सिंथेसिस और स्पेशिएलिटी केमिकल्स की मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस में है।

Shanthala FMCG Products IPO

यह भी एक SME IPO है, जो 27 अक्टूबर को खुलेगा और 31 अक्टूबर को बंद होगा। IPO के लिए प्राइस बैंड 91 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स्ड है और इस इश्यू का साइज 16.07 करोड़ रुपये है। IPO में 17.66 लाख नए शेयर जारी होंगे।

Maitreya Medicare Limited IPO

यह SME IPO 27 अक्टूबर से 1 नवंबर 2023 तक खुला रहेगा। IPO, 14.89 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्ट इश्यू है। इस पब्लिक इश्यू में 18.16 लाख नए शेयर जारी होंगे। IPO के लिए प्राइस बैंड 78-82 रुपये प्रति शेयर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited