Positron Energy Debut: 90% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ पॉजिट्रॉन एनर्जी का शेयर, फिर लगा 5 फीसदी अपर सर्किट

Positron Energy Listing Price: पॉजिट्रॉन एनर्जी के शेयर मंगलवार को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 90% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। शेयर की शुरुआत 250 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस के मुकाबले 475 रुपये पर हुई।

90% प्रीमियम पर पॉजिट्रॉन एनर्जी की लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • पॉजिट्रॉन एनर्जी की हुई लिस्टिंग
  • 90% प्रीमियम के साथ शुरुआत
  • इश्यू प्राइस के मुकाबले 475 रुपये पर हुआ लिस्ट

Positron Energy Listing Price: पॉजिट्रॉन एनर्जी के शेयर मंगलवार को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 90% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। शेयर की शुरुआत 250 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस के मुकाबले 475 रुपये पर हुई। लिस्टिंग से पहले, कंपनी के शेयर नॉन-लिस्टेड मार्केट में 280 रु के जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) के साथ कारोबार कर रहे थे। इसके आईपीओ को कुल 414.86 गुना सब्सक्राइब किया गया। कंपनी का आईपीओ 12 अगस्त को खुलकर 14 अगस्त को बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें -

लग गया अपर सर्किट

शानदार लिस्टिंग के बाद पॉजिट्रॉन एनर्जी में अपर सर्किट लग गया है। इसका शेयर 5 फीसदी ऊपर चढ़ गया है। करीब 11 बजे कंपनी का शेयर NSE पर लिस्टिंग प्राइस (475 रु) से 5 फीसदी मजबूती के साथ 498.75 रु पर है।

End Of Feed