Post Office भी बना सकता है आपको करोड़पति, डेली बचाने होंगे सिर्फ 666 रु

How To Become Crorepati Through PPF : इस समय पीपीएफ पर 7.1 फीसदी की ब्याज दर ऑफर की जा रही है। कैलकुलेटर के अनुसार अगर ये ब्याज दर बरकरार रहे तो आप 30 साल में करोड़पति बन सकते हैं। 7.1 फीसदी रिटर्न से 30 साल में करोड़पति बनने के लिए आपको हर महीने 8000 रु (डेली 666 रु सेविंग्स) का निवेश करना होगा।

How To Become Crorepati Through PPF

Post Office से बनें करोड़पति

मुख्य बातें
  • पीपीएफ से करोड़पति बनना है आसान
  • हर महीने करना होगा सिर्फ 8000 रु का निवेश
  • पीपीएफ पर मिल रही है 7.1 फीसदी ब्याज दर

How To Become Crorepati Through PPF : पोस्ट ऑफिस (Post Office) निवेश के लिए कई सारी स्मॉल सेविंग्स स्कीम ऑफर करता है। इनमें सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) या पीपीएफ (PPF) शामिल हैं। अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो पीपीएफ स्कीम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। पीपीएफ की मदद से डेली बहुत कम पैसों की सेविंग करके करोड़पति बना जा सकता है। आगे जानिए इसकी पूरी कैलकुलेशन।

ये भी पढ़ें - माइक्रो स्मॉल कंपनियों पर निगरानी बढ़ाएंगे NSE-BSE, आज से बढ़ गया 2000 से ज्यादा शेयरों पर पहरा

पीपीएफ से करोड़पति बनना है आसान

इस समय पीपीएफ पर 7.1 फीसदी की ब्याज दर ऑफर की जा रही है। कैलकुलेटर के अनुसार अगर ये ब्याज दर बरकरार रहे तो आप 30 साल में करोड़पति बन सकते हैं। 7.1 फीसदी रिटर्न से 30 साल में करोड़पति बनने के लिए आपको हर महीने 8000 रु (डेली 666 रु सेविंग्स) का निवेश करना होगा।

समझिए पूरी कैलकुलेशन

यदि आप हर महीने 8000 रु अपने पीपीएफ अकाउंट में जमा करें तो 30 साल में आपकी निवेश राशि होगी 28.80 लाख रु। वहीं 7.1 फीसदी की दर से आपकी रिटर्न (मुनाफा) राशि होगी 70.08 लाख रु। यानी 30 साल बाद आपके हाथ में 98.88 लाख रु आएंगे।

ध्यान रहे कि 7.1 फीसदी की ब्याज दर फ्यूचर में घट भी सकती है और बढ़ भी सकती है। अगर ये दर बढ़ती है तो आप 30 साल पहले ही करोड़पति बन जाएंगे। वहीं ब्याज दर के घटने पर करोड़पति बनने में ज्यादा समय लगेगा।

मैच्योरिटी अवधि होती है 15 साल

खास बात यह है कि पीपीएफ की मैच्योरिटी अवधि 15 साल की होती है। पर मैच्योरिटी के बाद आप 5-5 साल के ब्लॉक में अपने पीपीएफ खाते की मैच्योरिटी अवधि बढ़ा सकते हैं और उसमें निवेश बरकरार रख सकते हैं। इसी तरह आपको पीपीएफ में 30 साल तक निवेश करने का मौका मिलेगा।

बिना ब्याज के कमाई

यदि आप 15 साल बाद अपने पीपीएफ खाते को चालू रखना चाहें, मगर उसमें नया निवेश न करना चाहें तो ये भी संभव है। आप जब तक पैसा नहीं निकालेंगे, तब तक आपको खाते में राशि पर ब्याज मिलता रहेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited