5000 रुपये बन जाएंगे 8.46 लाख, पोस्ट ऑफिस की इस मंथली स्कीम के हैं धांसू फायदे
Post Office Recurring Deposit Interest Rate: यदि आप सुरक्षित निवेश की तलाश कर रहे हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए है। दरअसल, पोस्ट ऑफिस (Post Office) की सेविंग स्कीम्स (Saving Schemes) इस मामले में सही विकल्प हो सकती है।
पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स इस मामले में सही विकल्प हो सकती है।
Post Office Recurring Deposit Interest Rate: यदि आप सुरक्षित निवेश की तलाश कर रहे हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए है। दरअसल, पोस्ट ऑफिस (Post Office) की सेविंग स्कीम्स (Saving Schemes) इस मामले में सही विकल्प हो सकती है। Post Office की कई स्कीमें लोगों के बीच खासी पॉपुलर हैं। इन्ही में से एक है रेकरिंग डिपॉजिट प्लान (Post Office Recurring Deposit) जो सुरक्षा की गारंटी के साथ ही शानदार रिटर्न भी देती है। इसमें 6.5 फीसदी की ब्याज मिलती है।
100 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश
पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में आप एक साल, दो साल या उससे अधिक समय के लिए निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम ले लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल है, यानी इससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। परिजन अपने नाबालिग बच्चों के नाम पर इसे खोल सकते हैं, इसमें ज्वाइंट अकाउंट खोलने की सुविधा भी दी गई है। इस स्कीम में खाता खोलकर आप महज 100 रुपये के निवेश से शुरू कर सकते हैं।
10 साल तक कर सकते हैं पैसे जमा
इसमें 10 साल तक हर महीने तय रकम का निवेश कर मोटा फंड इकठ्ठा किया जा सकता है। हालांकि, पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम के साथ ही अन्य बचत योजनाओं की ब्याज दरों में हर तीन महीने में बदलती हैं, ऐसे में ये घट या बढ़ सकती हैं। लेकिन अगर मौजूदा ब्याज दर स्थिर रहती है, तो इस हिसाब से हर महीने निवेशक 5,000 रुपये डिपॉजिट कर 10 साल में 8 लाख रुपये पा सकता है।
ब्याज का कैलकुलेशन
अगर कैलकुलेशन देखें तो पोस्ट ऑफिस के रेकरिंग डिपॉजिट खाते में हर महीने 5,000 रुपये 10 साल तक जमा करते हैं, तो ये मौजूदा 6.5 फीसदी की दर से आपके जमा पर मिलने वाला ब्याज 2.46 लाख रुपये बनता है। वहीं आपके द्वारा जमा की गई कुल रकम 6 लाख रुपये होगी। इस हिसाब से आपको 10 साल बाद 8.46 लाख रुपये मिलेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Budget 2025 Expectation For Indian Railways: हाई-स्पीड रेल, सेफ्टी और नई ट्रेनें, बजट 2025 में रेलवे के लिए क्या-क्या?
डोनाल्ड ट्रंप ने भेजा अंबानियों को बुलावा, शपथ ग्रहण में पहुंचेंगे मुकेश और नीता अंबानी
सिक्योरिटी फ्रॉड में फंसे HindenBurg के संस्थापक, गलत जानकारी देने का लगा है आरोप
SDF Productions Exports: नागपुर के संतरे और अल्फांसो मैंगो पल्प को ग्लोबल मार्केट में पहुंचा रही कोलकाता की कंपनी, नितिन गडकरी ने की तारीफ
Dollar vs Rupee Today Price: डॉलर के मुकाबले मजबूत होगा रुपया ! मगर नहीं जा पाएगा 85-86 के लेवल से ज्यादा नीचे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited