बुरे हाल आलू किसान, ज्यादा पैदावार से कम कीमत में बेचने को मजबूर

Potato farmers feeling heat of low prices: आलू की पैदावार के मामले में यूपी अव्वल है। इसलिए जब यूपी में आलू के दाम बढ़ते या घटते हैं तो इसका असर पूरे देश पर पड़ता है।

यूपी में आलू किसान बेहाल

Potato farmers feeling heat of low prices: आलू की पैदावार के मामले में यूपी देश में अब्बल है। देश के पूरे उत्पादन में 35 फीसदी हिस्सा यूपी से ही आता है। सरकार इस रिकॉर्ड को गर्व से गिना तो देती है लेकिन जब ये रिकॉर्ड बनाने वाले मुश्किल में आते है तो मदद देने वाले हाथ अपना दायरा सिकोड़ लेते है। इस साल आलू की बड़ी पैदावार ने किसानों को मुसीबत में डाल दिया है। बाजार में आलू कीमतें कम हो गई है और कोल्ड स्टोरेज तकरीबन फुल हो गए है सो अब किसानों के सामने औने पौने दाम पर आलू बेचने के अलावा कोई रास्ता नहीं है ।
संबंधित खबरें
बुरे हाल में किसान
संबंधित खबरें
कन्नौज के दौलतपुर के किसान ग्रीस वर्मा ने अपने तीन हेक्टेयर जमीन में जब आलू बोया तो भरोसा था इस बार मुनाफा खूब होगा बेटी की शादी धूमधाम से हो जाएगी और बेटे का फार्मेसी के डिप्लोमा में एडमिशन भी करा देंगे। मौसम की मेहरबानी रही और फसल भी अच्छी हुई । लेकिन सब कुछ ठीक होने के बाद समस्या ये है कि अब बाजार में आलू को कीमत ही नही मिल रही।
संबंधित खबरें
End Of Feed