मुर्गी पालन का बिजनेस बनाएगा करोड़पति, सरकार से मिल जाएगा 35 फीसदी तक खर्चा
Poultry farming business: मुर्गी पालन का व्यवसाय छोटे स्तर पर घर से भी शुरू किया जा सकता है। इसकी शुरूआत आप 5 मुर्गियों से लेकर हजार मुर्गियों तक कर सकते हैं।
मुर्गी पालन का व्यवसाय छोटे स्तर पर घर से भी शुरू किया जा सकता है।
Poultry Farming Business: किसी बिजनेस या रोजगार की आप तलाश में हैं, जो आपको अच्छा-खासा मुनाफा दे तो मुर्गी पालन (poultry farm) में कर सकते हैं। इसे सरकारी मदद से शुरू किया जा सकता है और इससे हर महीने मोटी रकम कमा सकते हैं। मुर्गी पालन का बिजनेस आज तेजी से लोगों को आकर्षित कर रहा है। आप किसान हैं या बेरोजगार, या फिर इंजीनियर, मुर्गी पालन का धंधा आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।
मुर्गी पालन का व्यवसाय (Poultry farming business) छोटे स्तर पर घर से भी शुरू किया जा सकता है। इसकी शुरूआत आप 5 मुर्गियों से लेकर हजार मुर्गियों तक कर सकते हैं। सिर्फ कुछ चूजों से शुरूआत कर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं। और फिर बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।
सरकार लोन पर देती है सब्सिडी
पॉल्ट्री फार्म के बिजनस के लोन पर सब्सिडी करीब 25 फीसदी होती है। वहीं, SC-ST वर्ग को प्रोत्साहन देने के लिए यह सब्सिडी 35 फीसदी तक कर सकती है। इसमें कुछ रकम खुद लगानी होती है और बाकी की बैंक से लोन मिल जाता है। अगर आप बड़े स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो इस कारोबार को कम से कम 5 से 9 लाख रुपये में शुरू कर सकते हैं। छोटे स्तर यानी 1500 मुर्गियों से लेयर फार्मिंग की शुरुआत करेंगे तो आप 50 हजार से 1 लाख रुपये प्रति महीना तक कमा सकेंगे।
इतनी होगी जगह की जरूरत
100 मुर्गी के लिए 100X200 फीट जमीन पर्याप्त होती है। अगर आप 150 मुर्गियों से अपने व्यवसाय की शुरूआत करते हैं तो आपको 150 से 200 फीट जमीन की जरूरत होगी। यह जगह खुली और सुरक्षित भी होनी जरूरी है ताकि मुर्गियों को हवा मिलती रहे और किसी बीमारी का खतरा भी न हो। 1500 मुर्गियों के टारगेट से काम शुरू करना हो तो 10 फीसदी ज्यादा चूज़े खरीदने होंगे। इस कारोबार में आपको अंडे से भी जबरदस्त कमाई होगी।
होगी लाखों में कमाई
लगातार 20 हफ्ते तक मुर्गियों को खिलाने का खर्च करीब 1.5 से 2 लाख रुपये। एक लेयर पैरेंट बर्ड एक साल में लगभग 300 अंडे देती है। 20 हफ्ते बाद मुर्गियां अंडा देना शुरू कर देती है और साल भर तक अंडे देती है। 20 हफ्तों के बाद इनके खाने पीने पर करीबन 3 से 4 लाख रुपये खर्च होता है। ऐसे में 1500 मुर्गियों से 290 अंडे प्रति वर्ष के औसत से लगभग 4,35,000 अंडे मिलते हैं। कुछ अंडे खराब होने के बाद भी अगर 4 लाख अंडे बेच पाएं तो थोक भाव में एक अंडा 5-7 रुपये की दर से बिकता है। इस तरह इससे अच्छी खासी कमाई हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited