पावर ग्रिड ने किया डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान, जानें कब तक मिलेगा पैसा

Power Grid Dividend Record Date: पावर ग्रिड 10 मार्च 2008 से अब तक 35 बार डिविडेंड दे चुकी है। फिलहाल इसकी डिविडेंड यील्ड करीब 4.88 फीसदी है। अब पावर ग्रिड 8 अगस्त को उन एलिजिबल शेयरधारकों के नाम फिक्स करेगी, जिन्हें डिविडेंड दिया जाना है।

पावर ग्रिड ने की डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड तिथि फिक्स

मुख्य बातें
  • पावर ग्रिड ने किया डिविडेंड का ऐलान
  • 8 अगस्त रहेगी रिकॉर्ड
  • 11 सितंबर तक आएगा पैसा

Power Grid Dividend Record Date: पावर ग्रिड कॉरपोरेशन (Power Grid Corporation) एक सरकारी कंपनी है। इसने शेयरों पर डिविडेंड (Dividend) देने का ऐलान किया है। कंपनी हर शेयर पर 4.75 रुपये का फाइनल डिविडेंड देगी। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है। पावर ग्रिड ने डिविडेंड के लिए 8 अगस्त को बतौर रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है।

क्या होती है रिकॉर्ड डेट

रिकॉर्ड डेट वे तिथि होती है, जिस डेट पर कंपनी उन शेयरधारकों की पहचान करती है, जिन्हें डिविडेंड के लिए एलिजिबल माना जाता है। पावर ग्रिड 8 अगस्त को उन एलिजिबल शेयरधारकों के नाम फिक्स करेगी, जिन्हें डिविडेंड दिया जाना है।
End Of Feed