Power Grid Share: प्रॉफिट घटने के बाद गिरा पावर ग्रिड का शेयर, 4 फीसदी की दिख रही कमजोरी

Power Grid Share: बीएसई पर पावर ग्रिड का शेयर बुधवार के 325.80 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 319.45 रु पर खुला। करीब पौने 10 बजे ये 12.35 रु या 3.79 फीसदी की कमजोरी के साथ 313.45 रु पर है। अभी तक के कारोबार में ये 313.45 रु तक नीचे फिसला है।

पावर ग्रिड के शेयर में गिरावट

मुख्य बातें
  • गिरा पावर ग्रिड का शेयर
  • 4 फीसदी की दिख रही कमजोरी
  • प्रॉफिट घटने का है असर

Power Grid Share: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में 4,137.21 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया, जो एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले 4,288.11 करोड़ रुपये से 3.5 प्रतिशत कम है। इस केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (CPSU) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 2.75 रुपये का तीसरा इंटरिम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया। मगर गुरुवार को इसके शेयर पर प्रॉफिट घटने का असर दिखा है। कंपनी के शेयर में 4 फीसदी की गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें -

कितने पर है शेयर

बीएसई पर पावर ग्रिड का शेयर बुधवार के 325.80 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 319.45 रु पर खुला। करीब पौने 10 बजे ये 12.35 रु या 3.79 फीसदी की कमजोरी के साथ 313.45 रु पर है। अभी तक के कारोबार में ये 313.45 रु तक नीचे फिसला है।

End Of Feed