Power Grid: पावर ग्रिड ने रिलायंस का प्रोजेक्ट कर दिया चालू, फिर भी शेयर बेचने की सलाह, जानें ब्रोकरेज फर्म की राय

Power Grid Share Price Target: कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 25 मई, 2024 की अपनी रिपोर्ट में पावर ग्रिड के शेयर 'बेचने' की सलाह दी है। इसने पावर ग्रिड के शेयरों के लिए फेयर प्रास 245 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। यानी ये मौजूदा स्तर से करीब 23 फीसदी गिर सकता है।

पावर ग्रिड ने रिलायंस का प्रोजेक्ट कर दिया चालू

मुख्य बातें
  • पावर ग्रिड के शेयर बेचने की सलाह
  • 245 रु है फेयर प्राइस
  • फिलहाल 317 रु पर है शेयर

Power Grid Share Price Target: बुधवार को पावर ग्रिड के शेयर में मजबूती दिख रही है। बीएसई पर 312.80 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 309.75 रु पर खुलने के बाद कंपनी का शेयर करीब सवा 3 बजे 4.85 रु या 1.55 फीसदी की मजबूती के साथ 317.65 रु पर है। पावर ग्रिड ने 05 मई 2024 से जाम खंभालिया आईएसटीएस पीएस से कनेक्ट करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की जामनगर ऑयल रिफाइनरी के तहत प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक चालू कर दिया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयर की मूवमेंट कैसी रहेगी, आगे जानिए।

ये भी पढ़ें -

पावर ग्रिड के शेयर बेचने की सलाह

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 25 मई, 2024 की अपनी रिपोर्ट में पावर ग्रिड के शेयर 'बेचने' की सलाह दी है। इसने पावर ग्रिड के शेयरों के लिए फेयर प्रास 245 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। यानी ये मौजूदा स्तर से करीब 23 फीसदी गिर सकता है।

End Of Feed