हर महीने करें ये काम, 35 साल में इकट्ठे हो जाएंगे 2.2 करोड़ रुपये

PPF Calculator: पीपीएफ छूट-छूट-छूट (EEE) कैटेगरी में आता है। इसका मतलब है कि पीपीएफ से अर्जित रिटर्न पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है।

PPF calculator: हर महीने करें ये काम, 35 साल में इकट्ठे हो जाएंगे 2.2 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। अगर आप भी सिर्फ 35 सालों में दो करोड़ से भी ज्यादा पैसे इकट्ठा करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। पब्लिक प्रॉविडेंट फंड या पीपीएफ (Public Provident Fund) लंबी अवधि के निवेशकों के लिए सबसे लोकप्रिय निवेश विकल्पों (Investment Option) में से एक है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें जोखिम भी नहीं होता है। इसलिए अगर आप रिस्क - फ्री स्कीम में अपना पैसा लगाना चाहते हैं तो PPF स्कीम आपके काम आएगी।

संबंधित खबरें

हर महीने निवेश कर इकट्ठा करें करोड़ों रुपये

संबंधित खबरें

सरकार की इस सेविंग स्कीम में पैसा लगाकर आप रिटायरमेंट (Retirement) तक अच्छा पैसा इकट्ठा कर सकते हैं। मौजूदा समय में PPF में निवेशकों को सालाना 7.10 फीसदी ब्याज मिलता है। पीपीएफ पर मिनले वाला ब्याज (PPF Interest Rate) हर तिमाही में रिवाइज होता है, लेकिन तब भी पीपीएफ में हर महीने आप थोड़ा-थोड़ा निवेश कर मौच्योरिटी तक करोड़ों रुपये जमा कर सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed