बढ़ सकती हैं PPF की ब्याज दरें, कोरोना काल से नहीं हुआ बदलाव, अभी 7.1 फीसदी मिल रहा

PPF Interest Rates: सरकार बहुत जल्द ही छोटी-छोटी बचत वाली योजनाओं के ब्याज दरों को बढ़ा सकती है। इसी महीने ब्याज दरों की समीक्षा होगी। उम्मीद है कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) की ब्याज दरों में वृद्धि हो सकती है।

सेविंग स्कीम

PPF Interest Rates: सरकार बहुत जल्द ही छोटी-छोटी बचत वाली योजनाओं के ब्याज दरों को बढ़ा सकती है। इसी महीने ब्याज दरों की समीक्षा होगी। उम्मीद है कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) की ब्याज दरों में वृद्धि हो सकती है। सरकार ने अप्रैल 2020 से PPF अकाउंट की ब्याज दर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। सरकार प्रत्येक तीन महीने में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा करती है फिर इसके बाद उनमें परिवर्तन करती है। बात पिछली बार के वित्त वर्ष यानी 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) की करें तो तब ब्याज दरें 31 मार्च को बढी थीं।

वित्त मंत्रालय ने पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं, सुकन्या समृद्धि योजना, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र, किसान विकास पत्र और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की ब्याज दरों में 0.70 फीसदी तक का इजाफा किया था, लेकिन पीपीएफ की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था।

End of Article
आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें

Follow Us:
End Of Feed