किसानों के लिए गुड न्यूज, 31 जुलाई तक करवा सकेंगे खरीफ फसलों का बीमा

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: अगर किसानों की खरीफ फसल बर्बाद हो गई है तो वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 31 जुलाई तक खरीफ फसलों का बीमा करवा सकेंगे।

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उठाएं लाभ

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसलों का बीमा 31 जुलाई तक करवा सकेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इसके अनुसार राज्य सरकार ने खरीफ 2024 की फसलों का बीमा कराने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। किसान फसल खराब से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवा सकेंगे। इसके तहत फसलवार बीमा की प्रीमियम राशि भी घोषित कर दी गई है।

इन फसलों का होगा बीमा

कृषि आयुक्त कन्हैया लाल स्वामी ने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार द्वारा खरीफ फसलों के लिए बीमा अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके अन्तर्गत अधिसूचित फसलें बाजरा, ज्वार, मक्का, मूंग, मोंठ, ग्वार, चंवला, उड़द, अरहर, सोयाबीन, तिल, धान, कपास और मूंगफली है।

किसानों को देना होगा इतना प्रीमियम

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान, खरीफ फसलों का बीमा 31 जुलाई तक करा सकते हैं। बयान के अनुसार बीमित राशि का खरीफ फसल के लिए दो प्रतिशत, रबी के लिए 1.5 प्रतिशत और वाणिज्यिक व बागवानी फसलों के लिए पांच प्रतिशत प्रीमियम किसान द्वारा वहन किया जायेगा। (इनपुट भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited