PMGKAY: आप पात्र नहीं हैं फिर भी ले रहे हैं मुफ्त राशन? इनकम टैक्स विभाग करने जा रहा है बड़ी कार्रवाई

Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana, PMGKAY: जो लोग अपात्र हैं फिर भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत फ्री राशन उठा रहे हैं तो हो सावधान हो जाएं। इनकम टैक्स विभाग ऐसे लाभार्थियों की लिस्ट से हटाने के लिए आंकड़ों को खाद्य मंत्रालय के साथ शेयर करेगा।

Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana, PMGKAY, Income Tax Department, Free food grain distribution, CBDT, Free ration

अपात्र फ्री राशन लेने वालों पर होगी कार्रवाई (तस्वीर- x, PTI)

Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana, PMGKAY: इनकम टैक्स विभाग ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ (PMGKAY) के तहत अपात्र लोगों को लाभार्थियों की लिस्ट से हटाने के लिए आंकड़ों को खाद्य मंत्रालय के साथ शेयर करेगा। PMGKAY के तहत उन गरीब परिवारों को मुफ्त राशन दिया जाता है जो इनकम टैक्स का भुगतान नहीं करते हैं। सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में PMGKAY के लिए 2.03 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जो चालू वित्त वर्ष के 1.97 लाख करोड़ रुपये के संशोधित अनुमान से अधिक है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को देश में कोविड-19 महामारी से हुए आर्थिक गतिरोधों के कारण गरीबों और जरूरतमंदों को होने वाली मुश्किलें कम करने के विशिष्ट उद्देश्य से शुरू किया गया था। हालांकि, सरकार ने PMGKAY के तहत मुफ्त खाद्यान्न वितरण की अवधि एक जनवरी 2024 से पांच साल के लिए बढ़ा दी है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने एक कार्यालय आदेश में कहा है कि इनकम टैक्स महानिदेशक (सिस्टम) को उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग (डीएफपीडी) के संयुक्त सचिव को जानकारी देने का अधिकार होगा।

आंकड़ा साझा करने की व्यवस्था के मुताबिक, डीजीएलटी (सिस्टम), नयी दिल्ली को डीएफपीडी कर निर्धारण वर्ष के साथ आधार या पैन नंबर मुहैया कराएगा। अगर PAN दिया गया है या दिया गया आधार PAN से जुड़ा हुआ है, तो डीजीआईटी (सिस्टम) इनकम टैक्स विभाग के डेटाबेस के अनुरूप निर्धारित आय के संबंध में डीएफपीडी को जवाब देगा।

अगर लाभार्थी का आधार नंबर इनकम टैक्स डेटाबेस में किसी भी PAN से नहीं जुड़ा है, तो डीजीआईटी (सिस्टम) इसकी सूचना डीएफपीडी को देगा। इस तरह के जवाब और सूचना के लेनदेन का तरीका डीजीएलटी (सिस्टम) और डीएफपीडी तय करेंगे।

सूचना पेश करने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए डीजीआईटी (सिस्टम) डीएफपीडी के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) करेगा। एमओयू में डेटा के हस्तांतरण का तरीका, गोपनीयता बनाए रखना, डेटा के सुरक्षित संरक्षण के लिए तंत्र, उपयोग के बाद छंटाई आदि शामिल होंगे। (एजेंसी इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited