LPG सिलेंडर पर 1 अप्रैल से 300 रुपए सब्सिडी, 10 करोड़ परिवारों को होगा फायदा, जानें कैसे

LPG Cylinder Subsidy: उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को मिलने वाली 300 रुपए एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी 1 अप्रैल 2024 से आगे मार्च 2025 तक मिलती रहेगी। इससे करीब 10 करोड़ परिवारों को फायदा होगा।

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के लाभार्थियों के लिए एलपीजी सब्सिडी का विस्तार (तस्वीर-Canva)

LPG Cylinder Subsidy: आम चुनावों से पहले मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को मिलने वाली प्रति एलपीजी सिलेंडर 300 रुपए सब्सिडी आगे भी जारी रखना ऐलान किया था। यह 1 अप्रैल से 2024 से लागू हो रहा है। इससे स्पष्ट होता है कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपए की छूट मिलती रहेगी। गौर हो कि सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में प्रति वर्ष 12 रिफिल तक 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी 200 से बढ़ाकर 300 प्रति सिलेंडर कर दी थी। 300 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी चालू वित्त वर्ष के लिए थी, जो 31 मार्च को समाप्त हो रही है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया से कहा था कि आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) ने अब इस सब्सिडी को 2024-25 तक बढ़ाने का फैसला किया। इस कदम से करीब 10 करोड़ परिवारों को लाभ होने की संभावना है और इस पर सरकार को 12,000 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

अक्टूबर 2023 में सब्सिडी बढ़कर हुई 300 रुपए

ग्रामीण और वंचित गरीब परिवारों को लिक्युफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG), एक स्वच्छ खाना पकाने का ईंधन उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने गरीब घरों की वयस्क महिलाओं को फ्री में एलपीजी कनेक्शन दिया था। इस स्कीम को मई 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) शुरू की थी। एलपीजी कनेक्शन फ्री में दिया गया था, जबकि लाभार्थियों को बाजार मूल्य पर एलपीजी रिफिल खरीदना पड़ता था। जैसे ही ईंधन की कीमतें बढ़ीं, सरकार ने मई 2022 में PMUY लाभार्थियों को 200 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी दी। बाद में अक्टूबर 2023 में इसे बढ़ाकर 300 कर दिया गया।

End Of Feed