16 साल की भारतीय बेटी ने बना दिया करोड़ों का AI स्टार्टअप, जानकर करेंगे सलाम
Pranjali Awasthi Delv AI founder: टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत की एक 16 साल की लड़की प्रांजलि अवस्थी ने इस छोटी सी उम्र में करोड़ो की AI कंपनी खड़ी कर दी है।
प्रांजलि अवस्थी ने जनवरी 2022 में अपनी कंपनी की स्थापना की।
Pranjali Awasthi Delv AI founder: टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत की एक 16 साल की लड़की प्रांजलि अवस्थी ने इस छोटी सी उम्र में करोड़ो की AI कंपनी खड़ी कर दी है। जिसमें 10 लोग काम करते हैं। यानि जिस उम्र में बच्चे 11वीं या 12वीं में होते हैं और इस बात को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं कि उन्हें आगे क्या करना है, उस उम्रे के पड़ाव में प्रांजलि ने यह कारनामा कर दिखाया है। छात्रा ने Delv.AI नाम का AI स्टार्टअप शुरू किया है जिसकी वैल्यूएशन 12 मिलियन डॉलर (100 करोड़ रुपये) से ज्यादा की है।
इतने करोड़ की मिली फंडिंग
प्रांजलि अवस्थी ने जनवरी 2022 में अपनी कंपनी की स्थापना की और अब तक लगभग 3.7 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल कर चुकी हैं। यानि महज 2 साल से भी कम में उन्होंने करोड़ो की कंपनी खड़ी कर दी है। ये अपने आप में एक हैरान करने वाली बात है। कंपनी की लिंक्डइन प्रोफ़ाइल के मुताबिक, इसमें फिलहाल 10 लोग काम करते हैं।
11 साल की उम्र में हुईं थी फ्लोरिडा शिफ्ट
प्रांजलि ने 7 साल की उम्र में कोडिंग करना शुरू कर दिया था। प्रांजलि को साइंस और टेक से प्यार होना तब शुरू हुआ जब उनके पिता ने उन्हें इस विषय में पढ़ने और आगे करियर बनाने के लिए कहा। 11 साल की उम्र में उनके परिवार के फ्लोरिडा शिफ्ट होने की वजह से और अच्छे मौके मिले और उन्होंने कंप्यूटर विज्ञान कक्षाओं और प्रतिस्पर्धी गणित कार्यक्रमों में भाग लिया। इसके बाद 13 साल की उम्र में प्रांजलि ने फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी अनुसंधान प्रयोगशालाओं में इंटर्नशिप की जहां से उनका खुद की कंपनी खड़ी करने का मन पक्का हो गया और उन्होंने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited