अब गौतम अडानी का NDTV ! प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने छोड़ी कुर्सी
न्यू डेल्ही टेलीविजन (NDTV) के संस्थापक और प्रमोटर प्रणय रॉय (Prannoy Roy) और उनकी पत्नी राधिका रॉय (Radhika Roy) ने डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया। इसे बिजनेसमैन गौतम अडानी के स्वामित्व वाले अडानी समूह द्वारा खरीदा जा रहा है।
प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने एनडीटीवी से दिया इस्तीफा
न्यूज चैनल न्यू डेल्ही टेलीविजन (NDTV)के संस्थापक और प्रमोटर प्रणय रॉय (Prannoy Roy) और उनकी पत्नी राधिका रॉय (Radhika Roy) ने RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया। यह NDTV का प्रमोटर ग्रुप है। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को रेगुलेटरी सूचना में यह बात कही। NDTV के प्रवर्तक समूह वाहन RRPR होल्डिंग की NDTV में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जिसे बिजनेसमैन गौतम अडानी के स्वामित्व वाले अडानी समूह द्वारा खरीदा जा रहा है।
बयान में कहा गया है कि NDTV के प्रमोटर ग्रुप व्हीकल RRPRH ने 29 नवंबर को हुई बैठक के बाद प्रणय रॉय और राधिका रॉय के इस्तीफे को मंजूरी दे दी है। बयान में कहा गया है कि RRPRH ने सुदीप्त भट्टाचार्य (Sudipta Bhattacharya), संजय पुगलिया (Sanjay Pugalia) और सेंथिल सिन्नैया चेंगलवारायण (Senthil Sinniah Chengalvarayan) को तत्काल प्रभाव से बोर्ड में नए डायरेक्टर्स के रूप में मंजूरी दे दी है।
संबंधित खबरें
इससे पहले इस साल अगस्त में, विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL), एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड (AMNL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, जो अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) की 100 प्रतिशत सहायक कंपनी है। अधिकारों का प्रयोग किया और NDTV के प्रमोटर समूह की कंपनी RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के 99.5 प्रतिशत इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया।
इसके बाद, अडानी समूह (Adani Group) ने NDTV में अगली 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक खुली पेशकश करने का फैसला किया। जो ग्रुप की कुल हिस्सेदारी को 55.18 प्रतिशत तक ले जाएगा, जो NDTV के ऑनरशिप अधिकार को लेने के लिए पर्याप्त है।
इससे पहले अक्टूबर में, अडानी ग्रुप ने BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों को सूचित किया था कि उसकी अप्रत्यक्ष सहायक कंपनी विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) ने नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड के सार्वजनिक शेयरधारकों के लिए एक खुली पेशकश की थी। हालांकि, एनडीटीवी में रॉय के पास 32.26 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
रॉय दंपति ने 1988 में न्यूज चैनल NDTV की स्थापना की थी। रॉय दंपति के पास प्रवर्तक के रूप में NDTV में अब भी 32.26 प्रतिशत की हिस्सेदारी है और उन्होंने समाचार चैनल के निदेशक मंडल से इस्तीफा नहीं दिया है। प्रणय रॉय NDTV के चेयरपर्सन और राधिका रॉय कार्यकारी डायरेक्टर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Gold-Silver Price Today 20 January 2025: सोना-चांदी की कीमतों में आज फिर हुआ फेरबदल, घटे या बढ़ें; जानें अपने शहर के रेट
Billionaires wealth:अमीर और अमीर...अरबपतियों की दौलत आसमान छू रही! रिपोर्ट ने खोली चौंकाने वाली सच्चाई
Kotak Bank Share Price: कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक में गजब का उछाल, और भागेगा?
Paytm Q3 Results: पेटीएम का घाटा घटा, लेकिन रेवेन्यू में 36% गिरावट; शेयर में 2.5% की गिरावट
Kalyan Jewelers shares: सफाई के बाद 7 फीसदी उछला कल्याण ज्वेलर्स शेयर, मोतीलाल ओसवाल ने रिश्वतखोरी के आरोपों को बताया बेबुनियाद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited