Prataap Snacks Share Price Today: एक रिपोर्ट के बाद रॉकेट बना प्रताप स्नैक्स का शेयर, 14 फीसदी की जोरदार उछाल

Prataap Snacks Share Price Today: इस स्टॉक में आई इस तेजी के पीछे एक रिपोर्ट है, जिसमें कहा गया है कि आईटीसी कंपनी में हिस्सेदारी खरीद सकती है। सुबह 9:30 बजे के आसपास, स्टॉक 2.15 लाख शेयरों में बदलाव के साथ 1275 रुपये पर ग्रीन में कारोबार कर रहा था।

Prataap Snacks share price today

Prataap Snacks Share Price Today: प्रताप स्नैक्स के शेयरों में गुरुवार यानी आज के शुरुआती कारोबार में ही जोरदार तेजी दर्ज की गई। प्रताप स्नैक्स के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 9 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली। स्टॉक में आई इस तेजी के पीछे एक रिपोर्ट है, जिसमें कहा गया है कि आईटीसी कंपनी में हिस्सेदारी खरीद सकती है। NSE पर स्टॉक 1176.55 रुपये के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले तेजी के साथ 1270 रुपये पर ओपन हुआ।

सुबह 9:30 बजे के आसपास, स्टॉक 2.15 लाख शेयरों में बदलाव के साथ 1275 रुपये पर ग्रीन में कारोबार कर रहा था। शेयरों नें अपनी तेजी को बरकरार रखा और 14 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,344.65 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया।

एक रिपोर्ट के बाद उछला शेयर

End Of Feed