Premier Energies IPO: 120% प्रीमियम पर हुई प्रीमियर एनर्जीज की लिस्टिंग, निवेशकों का पैसा डबल

Premier Energies IPO Listing Date: प्रीमियर एनर्जीज की लिस्टिंग हो गई है। इसका शेयर 120 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। कंपनी के शेयर ने 991 रुपये पर शुरुआत की है।

120% प्रीमियम पर हुई प्रीमियर एनर्जीज की लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • प्रीमियर एनर्जीज की लिस्टिंग हुई
  • 120% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग
  • निवेशकों का पैसा डबल से अधिक
Premier Energies IPO Listing: प्रीमियर एनर्जीज के शेयर ने 3 सितंबर को शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत की। कंपनी का शेयर 991 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो कि आईपीओ के 450 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 120 प्रतिशत अधिक है। यानी इसने लिस्टिंग पर ही निवेशकों का पैसा डबल से अधिक कर दिया है। हालांकि लिस्टिंग के बाद इसके शेयर में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली है, जिसके चलते लिस्टिंग के बाद शेयर के दाम घटे हैं। निवेशक मुनाफा कमाने के लिए बिकवाली कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें -

कितने पर आया शेयर (Premier Energies IPO Listing Price)

120 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट होने के बाद प्रीमियर एनर्जीज का शेयर BSE पर 872.65 रु पर आ गया है। ये लिस्टिंग प्राइस से करीब 28 फीसदी गिर गया है। हालांकि अभी भी ये आईपीओ प्राइस से 422.65 रु या 93.92 रु की मजबूती के साथ 872.65 रु पर है।

कितना था जीएमपी (Premier Energy IPO GMP)

लिस्टिंग पर प्रीमियर एनर्जीज से मिलने वाला प्रॉफिट ग्रे मार्केट के अनुमान से अधिक रहा है। ग्रे-मार्केट में इसका शेयर 108 प्रतिशत के प्रीमियम पर चल रहा था। ग्रे मार्केट आधिकारिक लिस्टिंग से पहले आईपीओ शेयर ट्रेडिंग के लिए एक अनौपचारिक प्लेटफॉर्म है।
End Of Feed