Premium Credit Cards: बेहतरीन डिस्काउंट और ऑफर से लैस हैं ये प्रीमियम क्रेडिट कार्ड, जमकर कराएंगे बचत

Premium Credit Cards: बैंको वेबसाइटों पर उपलब्ध डेटा के आधार पर HDFC बैंक, ICICI बैंक और भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दिए जा रहे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड के ऑफर्स और उसमें लगने वाली फीस के बारे में बता रहे हैं।

Credit Card

Premium Credit Cards of SBI HDFC ICICI Bank

Premium Credit Cards: बैंकों के पास सभी प्रकार के क्रेडिट कार्ड होते हैं ताकि वह हर किसी की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करते हैं। ताकि लोग अपने शौक को यदि कार्ड के जरिए करना चाहें तो कर सकें। बैंक कार्ड में कई तरह के ऑफर देते हैं। इन क्रेडिट में कार्ड में प्रीमियम कार्ड भी शामिल हैं। यहां हम 8 दिसंबर, 2023 को बैंको के वेबसाइटों पर उपलब्ध डेटा के आधार पर HDFC बैंक, ICICI बैंक और भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दिए जा रहे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड के ऑफर्स और उसमें लगने वाली फीस के बारे में बता रहे हैं।

HDFC बैंक

HDFC बैंक डिनर्स क्लब ब्लैक क्रेडिट कार्ड के फायदे

  • कार्ड में क्लब मैरियट, फोर्ब्स, अमेजन प्राइम, स्विगी वन (3 महीने) और एमएमटी ब्लैक की सालाना मेंबरशिप मिलेगी।
  • प्राथमिक और ऐड-ऑन कार्ड मेंबर के लिए भारत और दुनिया भर में 1000 से ज्यादा हवाई अड्डे के लाउंज का उपयोग कर पाएंगे।
  • कार्ड से 150 रुपये के खर्च पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे
  • 150+ एयरलाइनों और होटलों की पसंद (घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय) में उड़ान टिकट / होटल बुक करें।

कितनी फीस

इस कार्ड के लिए 10,000 रुपये अन्य टैक्स के साथ खर्च करने होंगे। यदि आप 12 महीनों में 5 लाख रुपये तक कार्ड से खर्च करते हैं तो अगले साल का रिन्यूअल फ्री होगा।

ICICI बैंकएमराल्ड क्रेडिट कार्ड रिवार्ड

  • इस कार्ड में आपको अपने लेनदेन पर ICICI रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।
  • ईंधन को छोड़कर सभी रिटेल लेनदेन पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर 4 ICICI रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)

एसबीआई कार्ड एलिट क्रेडिट कार्ड

  • हर साल 6,000 रुपये की फ्री में मूवी टिकट मिलेगी। एक महीने में 2 टिकट ले सकेंगे। अधिकतम छूट केवल 2 टिकटों के लिए 250/टिकट पर होगी।
  • भारत में हर तिमाही में 2 घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज की सुविधा ले सकते हैं। दुनिया भर में 1000 से अधिक एयरपोर्ट लाउंज तक पहुंच होगी
  • 12,500 रुपये/वर्ष के 50,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट।
  • डाइनिंग, डिपार्टमेंटल स्टोर और किराने के खर्च पर 5X रिवॉर्ड पॉइंट।
कार्ड चार्ज

कार्ड के लिए सालाना 4,999 रुपये और टैक्स देना होगा।

यस बैंक

यस बैंक प्रीमिया क्रेडिट कार्ड

  • इस कार्ड पर पूरे भारत में ईंधन स्टेशनों पर 400 रुपये से 5,000 रुपये के बीच लेनदेन पर 1% ईंधन पर छूट मिलेगी।
  • प्राथमिक कार्ड सदस्य के लिए प्रति कैलेंडर तिमाही भारत में 2 बार घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज की एंट्री।

कार्ड चार्ज

एक साल की सदस्यता शुल्क 999 रुपये,पहले 30 दिनों में 20,000 रुपये के कुल खुदरा खर्च पर छूट। एक साल में 2,00,000 रुपये के कुल खर्च पर छूट और बाद के नवीनीकरण शुल्क पर छूट मिलेगी।

नोट- यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। क्रेडिट कार्ड लेते समय अपने बैंक से कार्ड की पूरी जानकारी जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited