Premium Credit Cards: बेहतरीन डिस्काउंट और ऑफर से लैस हैं ये प्रीमियम क्रेडिट कार्ड, जमकर कराएंगे बचत

Premium Credit Cards: बैंको वेबसाइटों पर उपलब्ध डेटा के आधार पर HDFC बैंक, ICICI बैंक और भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दिए जा रहे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड के ऑफर्स और उसमें लगने वाली फीस के बारे में बता रहे हैं।

Premium Credit Cards of SBI HDFC ICICI Bank

Premium Credit Cards: बैंकों के पास सभी प्रकार के क्रेडिट कार्ड होते हैं ताकि वह हर किसी की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करते हैं। ताकि लोग अपने शौक को यदि कार्ड के जरिए करना चाहें तो कर सकें। बैंक कार्ड में कई तरह के ऑफर देते हैं। इन क्रेडिट में कार्ड में प्रीमियम कार्ड भी शामिल हैं। यहां हम 8 दिसंबर, 2023 को बैंको के वेबसाइटों पर उपलब्ध डेटा के आधार पर HDFC बैंक, ICICI बैंक और भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दिए जा रहे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड के ऑफर्स और उसमें लगने वाली फीस के बारे में बता रहे हैं।
संबंधित खबरें

HDFC बैंक

HDFC बैंक डिनर्स क्लब ब्लैक क्रेडिट कार्ड के फायदे
संबंधित खबरें
  • कार्ड में क्लब मैरियट, फोर्ब्स, अमेजन प्राइम, स्विगी वन (3 महीने) और एमएमटी ब्लैक की सालाना मेंबरशिप मिलेगी।
  • प्राथमिक और ऐड-ऑन कार्ड मेंबर के लिए भारत और दुनिया भर में 1000 से ज्यादा हवाई अड्डे के लाउंज का उपयोग कर पाएंगे।
  • कार्ड से 150 रुपये के खर्च पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे
  • 150+ एयरलाइनों और होटलों की पसंद (घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय) में उड़ान टिकट / होटल बुक करें।
संबंधित खबरें
End Of Feed