कम कीमत पर किराने का सामान बेचने की तैयारी, मैजिकपिन ने NCCF, ONDC के साथ की साझेदारी

Magicpin partners with NCCF, ONDC: ई-कॉमर्स कंपनी मैजिकपिन ने सहकारी संस्था एनसीसीएफ के साथ साझेदारी की है। इसके तहत कंपनी ऑनलाइन ऑर्डर लेकर कम कीमत पर प्याज और दाल सहित किराने का सामान बेचेगी।

Preparing to sell groceries at low prices Magicpin partners with NCCF ONDC

मैजिकपिन,ओएनडीसी के मिशन के साथ हैं।

Magicpin partners with NCCF, ONDC: ई-कॉमर्स कंपनी मैजिकपिन ने सहकारी संस्था एनसीसीएफ के साथ साझेदारी की है। इसके तहत कंपनी ऑनलाइन ऑर्डर लेकर कम कीमत पर प्याज और दाल सहित किराने का सामान बेचेगी।

कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि मैजिकपिन और भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) ने इससे पहले उस समय 70 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर बेचने के लिए साझेदारी की थी, जब खुले बाजार में टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो से ऊपर थीं।

मैजिकपिन का क्या है कहना

मैजिकपिन ने कहा, ''हम एनसीसीएफ के साथ अपनी साझेदारी जारी रखने और जरूरी वस्तुओं को आसानी से उपलब्ध कराकर समुदाय की सेवा करने के लिए ओएनडीसी (डिजिटल वाणिज्य के लिए खुला बाजार) का लाभ उठाने के लिए रोमांचित हैं।''

100 से ज्यादा क्षेत्रों में बेच रहे प्रोडक्ट

उन्होंने कहा, ''हम ई-कॉमर्स प्रणाली सबको उपलब्ध कराने के लिए ओएनडीसी के मिशन के साथ हैं।'' इस नयी व्यवस्था के तहत मैजिकपिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के 100 से अधिक पिन कोड क्षेत्रों में चना दाल 120 रुपये प्रति किलोग्राम और प्याज 50 रुपये प्रति दो किलो की दर से उपलब्ध कराएगी।

यह सेवा शुरू में गुरुग्राम और दिल्ली के लोगों के लिये उपलब्ध होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited