कम कीमत पर किराने का सामान बेचने की तैयारी, मैजिकपिन ने NCCF, ONDC के साथ की साझेदारी

Magicpin partners with NCCF, ONDC: ई-कॉमर्स कंपनी मैजिकपिन ने सहकारी संस्था एनसीसीएफ के साथ साझेदारी की है। इसके तहत कंपनी ऑनलाइन ऑर्डर लेकर कम कीमत पर प्याज और दाल सहित किराने का सामान बेचेगी।

मैजिकपिन,ओएनडीसी के मिशन के साथ हैं।

Magicpin partners with NCCF, ONDC: ई-कॉमर्स कंपनी मैजिकपिन ने सहकारी संस्था एनसीसीएफ के साथ साझेदारी की है। इसके तहत कंपनी ऑनलाइन ऑर्डर लेकर कम कीमत पर प्याज और दाल सहित किराने का सामान बेचेगी।
संबंधित खबरें
कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि मैजिकपिन और भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) ने इससे पहले उस समय 70 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर बेचने के लिए साझेदारी की थी, जब खुले बाजार में टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो से ऊपर थीं।
संबंधित खबरें

मैजिकपिन का क्या है कहना

संबंधित खबरें
End Of Feed