Hyundai Motor India IPO GMP: कितना चल रहा हुंडई IPO GMP, प्राइस बैंड और खुलने की डेट, सभी डिटेल्स यहां पाएं
Hyundai Motor India IPO GMP: अगले हफ्ते हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का IPO का खुलने वाला है। इस बीच हुंडई के IPO की खूब चर्चा हो रही है। एक चर्चा की वजह तो ये हैं यह सबसे बड़ा IPO होने वाला है साथ ही दूसरी सबसे बड़ा चर्चा की विषय निवेशकों के हित से जुड़ा इसका GMP भी है। जो अभी से फायदे के संकेत दे रहा है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
हुंडई मोटर आईपीओ जीएमपी।
Hyundai Motor India IPO GMP: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड अपना IPO लाने के लिए तैयार है। कंपनी बुक बिल्ट इश्यू के जरिए करीब 27,870 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट लेकर चल रही है। हुंडई मोटर आईपीओ के लिए तीन दिन का सब्सक्रिप्शन विंडो निवेशकों के लिए इस हफ्ते खुलेगा। जैसे-जैसे IPO नजदीक आ रही हैं, नजरें अब आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम पर टिकी हैं, जो निवेशकों के बीच अच्छे रिस्पॉन्स का संकेत दे रहा है।
यह भी पढ़ें: बधाई हो! HAL 'महारत्न' कंपनी बन गई है
Hyundai Motor India IPO GMP: हुंडई मोटर आईपीओ जीएमपी
आईपीओ के जीएमपी पर नजर रखने वाली कई वेबसाइटों के अनुसार, हुंडई मोटर आईपीओ का मौजूदा जीएमपी 75 रुपये है, जो ₹2,035 प्रति शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत का संकेत दे रहा है, यह संभावित रूप से 3.83% फायदे की बात कर रहा है। बता दें कि जीएमपी वह प्रीमियम है जिसे निवेशक ग्रे मार्केट में कैप प्राइस से ज्यादा चुकाने को तैयार हैं।
हुंडई मोटर IPO Details
हुंडई मोटर आईपीओ के लिए सदस्यता विंडो 15 अक्टूबर, 2024 से 17 अक्टूबर, 2024 के बीच खुलेगी। हुंडई मोटर आईपीओ पूरी तरह से 142,194,700 शेयरों की बिक्री के लिए एक प्रस्ताव है। हुंडई मोटर आईपीओ का प्राइस बैंड 1865 रुपये से 1960 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। न्यूनतम लॉट में 7 शेयर हैं, जिसका मतलब है कि न्यूनतम निवेश 13,720 रुपये है। नॉन लिस्टेड शेयरों के अलॉटमेंट शुक्रवार, 18 अक्टूबर, 2024 को पूरा होने की उम्मीद है।
इश्यू के लिए रजिस्ट्रार कौन हैं?
कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड, जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड हुंडई मोटर आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।
Hyundai Motor India IPO Listing: हुंडई मोटर IPO की कब होगी लिस्टिंग
हुंडई मोटर आईपीओ के शेयर मंगलवार, 12 अक्टूबर 2024 को लिस्ट होंगे।
हुंडई मोटर इंडिया के बारे में
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल), हुंडई मोटर कंपनी (एचएमसी) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। एचएमआईएल पूरे भारत में 1,366 बिक्री केन्द्रों और 1,550 सेवा केन्द्रों के नेटवर्क के साथ काम करती है। मॉडल लाइन-अप में अलग-अलग ग्राहक खंडों के कार मॉडल शामिल हैं, जिनमें ग्रैंड i10 NIOS, i20, i20 N Line, AURA, EXTER, VENUE, VENUE N Line, VERNA, CRETA, CRETA N Line, ALCAZAR, TUCSON और ऑल-इलेक्ट्रिक SUV IONIQ 5 शामिल हैं।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Multibagger Stock under rs 200: 4 गुना पैसा करने वाले शेयर पर बड़ा अपडेट! 5.17 करोड़ का मामला
Reliance-Rosneft Deal: रिलायंस ने की रूसी तेल कंपनी के साथ ऐतिहासिक डील, रोज मिलेगा 5 लाख बैरल कच्चा तेल
Stock under 60: 60 रुपये से कम वाले इस बैंक के शेयर पर बड़ा अपडेट, 3000 करोड़ रुपये का है प्लान
Adani Group Shares: अडानी के शेयर बने रॉकेट, अमेरिका से आई इस खबर का दिखा असर
IEC 2024: भारत ने क्यों ठुकराए क्लाइमेट चेंज के 300 अरब डॉलर्स, G-20 शेरपा अमिताभ कांत ने बताई वजह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited