Hyundai Motor India IPO GMP: कितना चल रहा हुंडई IPO GMP, प्राइस बैंड और खुलने की डेट, सभी डिटेल्स यहां पाएं

Hyundai Motor India IPO GMP: अगले हफ्ते हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का IPO का खुलने वाला है। इस बीच हुंडई के IPO की खूब चर्चा हो रही है। एक चर्चा की वजह तो ये हैं यह सबसे बड़ा IPO होने वाला है साथ ही दूसरी सबसे बड़ा चर्चा की विषय निवेशकों के हित से जुड़ा इसका GMP भी है। जो अभी से फायदे के संकेत दे रहा है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

हुंडई मोटर आईपीओ जीएमपी।

Hyundai Motor India IPO GMP: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड अपना IPO लाने के लिए तैयार है। कंपनी बुक बिल्ट इश्यू के जरिए करीब 27,870 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट लेकर चल रही है। हुंडई मोटर आईपीओ के लिए तीन दिन का सब्सक्रिप्शन विंडो निवेशकों के लिए इस हफ्ते खुलेगा। जैसे-जैसे IPO नजदीक आ रही हैं, नजरें अब आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम पर टिकी हैं, जो निवेशकों के बीच अच्छे रिस्पॉन्स का संकेत दे रहा है।

Hyundai Motor India IPO GMP: हुंडई मोटर आईपीओ जीएमपी

आईपीओ के जीएमपी पर नजर रखने वाली कई वेबसाइटों के अनुसार, हुंडई मोटर आईपीओ का मौजूदा जीएमपी 75 रुपये है, जो ₹2,035 प्रति शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत का संकेत दे रहा है, यह संभावित रूप से 3.83% फायदे की बात कर रहा है। बता दें कि जीएमपी वह प्रीमियम है जिसे निवेशक ग्रे मार्केट में कैप प्राइस से ज्यादा चुकाने को तैयार हैं।

हुंडई मोटर IPO Details

हुंडई मोटर आईपीओ के लिए सदस्यता विंडो 15 अक्टूबर, 2024 से 17 अक्टूबर, 2024 के बीच खुलेगी। हुंडई मोटर आईपीओ पूरी तरह से 142,194,700 शेयरों की बिक्री के लिए एक प्रस्ताव है। हुंडई मोटर आईपीओ का प्राइस बैंड 1865 रुपये से 1960 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। न्यूनतम लॉट में 7 शेयर हैं, जिसका मतलब है कि न्यूनतम निवेश 13,720 रुपये है। नॉन लिस्टेड शेयरों के अलॉटमेंट शुक्रवार, 18 अक्टूबर, 2024 को पूरा होने की उम्मीद है।

End Of Feed