फिर बढ़ेगी महंगाई, दाल से लेकर प्याज, चीनी, सब्जियों के दाम बढ़ने की आशंका

Inflation May Rise Due To Maharashtra Drought: महाराष्ट्र में जलाशयों का स्तर पिछले वर्ष की तुलना में 20% कम है। वजह है बारिश कम होना। पानी की कमी से महाराष्ट्र में रबी सीजन में प्याज की बुआई कम घट सकती है।

महाराष्ट्र में सूखे से बढ़ सकती है महंगाई

मुख्य बातें
  • महाराष्ट्र में सूखे जैसी स्थिति
  • कृषि उत्पादों का घट सकता है उत्पादन
  • बढ़ सकती है महंगाई
Inflation May Rise Due To Maharashtra Drought: महाराष्ट्र में सूखा पड़ने जैसी स्थिति है। इससे बाकी शहरों में भी प्याज, दालें, चीनी, फल और सब्जियों की कीमतें बढ़ सकती हैं। यानी महाराष्ट्र में कम बारिश की कीमत आपको भी चुकानी पड़ेगी। दरअसल इन तमाम कृषि उत्पादों के कुल उत्पादन में महाराष्ट्र की अच्छी-खासी हिस्सेदारी है। बता दें कि पहले ही दालों की खुदरा महंगाई दर करीब 19 फीसदी पहुंच गई है।
संबंधित खबरें
कम बारिश से इनका उत्पादन घटेगा और बाजारों में सप्लाई कम हो जाएगी। नतीजे में ये सारी चीजें महंगी होंगी। प्याज, दालें, चीनी, फल और सब्जियों की कीमतें बढ़ने से महंगाई दर में भी इजाफा होगा। इसलिए आपको महंगाई के झटके के लिए तैयार रहना चाहिए।
संबंधित खबरें
End Of Feed