Global Investors Summit में बोले पीएम, राजनीतिक स्थिरता, सुधारों से निवेश की आकर्षक मंजिल बना भारत

Global Investors Summit in MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश अब निवेश की आकर्षक मंजिल बन चुका है। उन्होंने निवेशकों से कहा कि वे विभिन्न सेक्टर्स में उभर रही संभावनाओं को भुनाएं।

Global Investors Summit में बोले पीएम, राजनीतिक स्थिरता, सुधारों से निवेश की आकर्षक मंजिल बना भारत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को कहा कि पिछले आठ साल के दौरान राजनीतिक स्थिरता और सतत सुधारों के चलते भारत निवेश की आकर्षक मंजिल बन चुका है। उन्होंने निवेशकों से कहा कि वे भारत में स्वास्थ्य, कृषि, पोषण, कौशल विकास, नवाचार तथा हरित हाइड्रोजन सरीखे क्षेत्रों में उभर रही संभावनाओं को भुनाएं और देश के साथ मिलकर नयी वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के निर्माण में शामिल हों। मोदी ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इंदौर में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘इन्वेस्ट मध्यप्रदेश’ (Global Investors Summit in MP) के उद्घाटन सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए कहा कि देश 2014 से ‘‘रिफॉर्म’’ (सुधार), ट्रांसफॉर्म (परिवर्तन) और "परफॉर्म" (प्रदर्शन) के रास्ते पर चल रहा है।

संबंधित खबरें

उन्होंने गुजरे वक्त में कोविड-19 (Covid-19) के भीषण प्रकोप की ओर परोक्ष इशारा करते हुए कहा,"यहां तक कि सदी में एक बार सामने आने वाले भीषण संकट के दौरान भी हमने सुधारों की राह नहीं छोड़ी। आत्मनिर्भर भारत अभियान ने देश में सुधारों को बड़ी गति दी है। नतीजतन आज भारत निवेश की एक आकर्षक मंजिल बन चुका है।’’

संबंधित खबरें

ग्रीन हाइड्रोजन को मिली हरी झंडी

संबंधित खबरें
End Of Feed