Maternity Leave: नौ महीने की मिल सकती है मैटेरनिटी लीव, सरकार का ये है बड़ा प्लान

Maternity Leave: नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने सोमवार को कहा कि प्राइवेट और सरकारी दोनों क्षेत्रों को महिला कर्मचारियों के लिए मैटेरनिटी लीव (Maternity Leave) को छह महीने से बढ़ाकर नौ महीने करने पर विचार करना चाहिए।

मैटेरनिटी लीव

Maternity Leave: नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने सोमवार को कहा कि प्राइवेट और सरकारी दोनों क्षेत्रों को महिला कर्मचारियों के लिए मैटेरनिटी लीव (Maternity Leave) को छह महीने से बढ़ाकर नौ महीने करने पर विचार करना चाहिए। मैटेरनिटी बेनिफिट (संशोधन) विधेयक, 2016 को 2017 में संसद की ओर से पारित किया गया था, जिसमें 26 हफ्ते वेतन के साथ मैटेरनिटी लीव देने का प्रावधान किया गया था। जबकि इसके पहले केवल 12 हफ्ते का ही मातृत्व अवकाश मिलता था। जिसे अब 36 हफ्ते किए जाने पर विचार किया जा रहा है।
संबंधित खबरें
बैठक करने की जरूरी
फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (FLO) ने पॉल के हवाले से एक बयान में कहा, ''प्राइवेट और पब्लिक दोनों सेक्टर को महिलाओं के मातृत्व अवकाश या मैटेरनिटी को मौजूदा छह महीने से बढ़ाकर नौ महीने करने के बारे में सोचने के लिए एक साथ बैठने की जरूरत है।" बयान के अनुसार, पॉल ने कहा कि प्राइवेट कंपनियों को बेहतर परवरिश के साथ-साथ बुजुर्गों की देखभाल के लिए जरूरी कदम संबंधी डिजाइन बनाने में नीति आयोग की मदद करनी चाहिए।
संबंधित खबरें
केयर इकोनॉमी पर हो फोकस
संबंधित खबरें
End Of Feed