P&G Dividend: हर शेयर देगी 95 रु का डिविडेंड Procter & Gamble, जानें कब तक शेयर खरीदने पर मिलेगा कैश बेनेफिट
Procter & Gamble Dividend Record Date: एक बार शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड उन शेयरधारकों को दिया जाएगा जिनके नाम कंपनी के सदस्यों के रजिस्टर में या डिपॉजिटरी के पास लाभकारी मालिकों (जिन्हें डिविडेंड मिलेगा) के रूप में 18 नवंबर, 2024 तक दर्ज रहेगा। यानी 18 नवंबर रिकॉर्ड डेट है।

प्रॉक्टर एंड गैंबल डिविडेंड रिकॉर्ड डेट
- P&G देगी डिविडेंड
- 95 रु का देगी डिविडेंड
- 18 नवंबर है रिकॉर्ड डेट
Procter & Gamble Dividend Record Date: एफएमसीजी कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर लिमिटेड (P&G) ने एक बड़ी घोषणा करते हुए जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के लिए 95 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इस डिविडेंड के लिए 25 नवंबर 2024 को होने वाली आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी। आगे जानिए कितनी है डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट।
ये भी पढ़ें -
Nvidia-Intel: 25 साल डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज इंडेक्स से बाहर होगी Intel, Nvidia लेगी जगह
चेक करें कितनी है रिकॉर्ड डेट
एक बार शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड उन शेयरधारकों को दिया जाएगा जिनके नाम कंपनी के सदस्यों के रजिस्टर में या डिपॉजिटरी के पास लाभकारी मालिकों (जिन्हें डिविडेंड मिलेगा) के रूप में 18 नवंबर, 2024 तक दर्ज रहेगा। यानी 18 नवंबर रिकॉर्ड डेट है।
इसका मतलब है कि इस डेट तक रिकॉर्ड पर मौजूद निवेशक ही डिविडेंड की पेमेंट के लिए एलिजिबल होंगे, जिससे यह मौजूदा और संभावित शेयरधारकों के लिए एक अहम डेट बन जाती है।
किस रेट पर है शेयर
1 नवंबर को प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन के शेयर 151.45 रुपये (+0.94%) की बढ़त के साथ 16,287.90 रुपये पर बंद हुए। पिछले हफ़्ते में, शेयर में 0.41% की बढ़ोतरी हुई है, हालांकि पिछले महीने की तुलना में इसमें 5.39% की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले छह महीनों में इसमें 7.04% की बढ़ोतरी हुई है।
वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में, कंपनी ने इंटरिम डिविडेंड के रूप में 105 रुपये प्रति शेयर की घोषणा की थी, जिसकी पेमेंट हो गई। इससे पहले फरवरी में, फर्म ने 80 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की थी।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर डिविडेंड स्टॉक की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

OurCryptoMiner के मायने क्या हैं? रजिस्ट्रेशन करते ही पा सकते हैं इतना बोनस; समझें माइनिंग का पूरा गणित

Gold-Silver Price Today 03 July 2025: सोने-चांदी की कीमतोंं में बदलाव, बढ़ी या घटी, जानें अपने शहर का भाव

ITR Filing: फॉर्म 16 के जरिए भरना है Income Tax Return, तो इन चीजों को जरूर करें चेक, वरना हो जाएगी दिक्कत

अनिल अंबानी को झटका! SBI ने RCom के लोन को बताया फर्जीवाड़ा, जानिए पूरा मामला

HDB Financial Share Price: लिस्टिंग के बाद एचडीबी के शेयरों में तेजी जारी, दूसरे दिन 3.31% की बढ़त
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited