Railway Bonus: रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिनों का बोनस, सरकार ने किया ऐलान, जानिए किसे कितना होगा फायदा

Railway Productivity Linked Bonus: भारतीय रेलवे के कर्मचारियों को मोदी सरकार ने बड़े तोहफे का ऐलान किया है। उन्हें 78 दिनों का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस दिया जाएगा। यहां जानिए रेलवे के किन कर्मचारियों इसका लाभ मिलेगा और कितना।

रेलवे कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान

Railway Productivity Linked Bonus: त्योहारी सीजन के नजदीक आ गए हैं। दशहरा-दीवाली को देखते हुए मोदी सरकार ने 11,72,240 रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुवार (3 अक्तूबर 2024) को रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों की प्रोडक्टिविटी से जुड़े बोनस (Productivity Linked Bonus) के रूप में 2028.57 करोड़ रुपये के भुगतान को मंजूरी दे दी।

इन कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

प्रेस रिलीज के अनुसार रेलवे कर्मचारियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। रिलीज में कहा गया है कि यह राशि रेलवे कर्मचारियों की विभिन्न कैटेगरी जैसे ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, तकनीशियन, तकनीशियन हेल्पर, पॉइंट्समैन, मिनिस्टीरियल स्टाफ और अन्य ग्रुप सी कर्मचारियों को दी जाएगी।

78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस

प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) का भुगतान रेलवे के प्रदर्शन में सुधार की दिशा में काम करने के लिए रेलवे कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए एक प्रोत्साहन के रूप में काम करता है। पात्र रेलवे कर्मचारियों को PLB का भुगतान प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा या दशहरा की छुट्टियों से पहले किया जाता है। इस वर्ष भी करीब 11.72 लाख गैर-राजपत्रित (non-gazetted) रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के वेतन के बराबर PLB राशि का भुगतान किया जा रहा है।
End Of Feed