राठी स्टील में प्रमोटर ग्रुप ने बढ़ाई हिस्सेदारी, शेयरों में दिखा उछाल

राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड (Rathi Steel & Power Ltd) के प्रमोटर ग्रुप PCR होल्डिंग्स (पूर्व में आर्चित सिक्योरिटीज) ने ₹85.06 करोड़ मूल्य के 45,000 इक्विटी शेयर खुले बाजार से खरीदे हैं। इससे कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 0.21% बढ़कर हो गई है।

Share Bazar, Share Market

PCR होल्डिंग्स

राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड (Rathi Steel & Power Ltd) के प्रमोटर ग्रुप PCR होल्डिंग्स (पूर्व में आर्चित सिक्योरिटीज) ने ₹85.06 करोड़ मूल्य के 45,000 इक्विटी शेयर खुले बाजार से खरीदे हैं। इस लेनदेन के बाद कंपनी में प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 0.21% बढ़ गई है। दिसंबर 2024 तक, कंपनी में प्रमोटर की कुल हिस्सेदारी 40.32% थी, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की 8.94% और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) की 2.53% हिस्सेदारी थी। वहीं, 48.22% हिस्सेदारी आम जनता के पास है।

PCR होल्डिंग्स द्वारा हिस्सेदारी बढ़ाने की खबर के बाद शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई। BSE पर शेयर ₹30.69 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले ₹32.80 पर खुले, जो 7.36% की बढ़त को दर्शाता है। इसके बाद शेयरों ने ₹34 का इंट्राडे हाई बनाया, जो पिछले बंद स्तर से 10.78% ज्यादा था। पिछले 5 वर्षों में इस स्टॉक ने 1,500% से अधिक रिटर्न दिए हैं, जिससे यह निवेशकों के लिए एक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है।

इस तेजी का असर व्यापक बाजार पर भी देखा गया। सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती दिखी, जिसमें सेंसेक्स 592.78 अंकों की बढ़त के साथ 77,498.29 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 169.3 अंकों की तेजी के साथ 23,519.70 पर ट्रेड करता दिखा। इस दौरान पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, रिलायंस और एचडीएफसी बैंक जैसे प्रमुख ब्लू-चिप स्टॉक्स में भी मजबूती देखी गई।

विशेषज्ञों का मानना है कि प्रमोटर ग्रुप द्वारा हिस्सेदारी बढ़ाने से कंपनी में दीर्घकालिक विश्वास झलकता है। निवेशकों के लिए यह लॉन्ग-टर्म ग्रोथ का अवसर हो सकता है, लेकिन बाजार की अस्थिरता को देखते हुए सतर्कता जरूरी है। यदि कंपनी का प्रदर्शन जारी रहता है, तो यह स्टॉक आगे भी निवेशकों को अच्छे रिटर्न दे सकता है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited