देश के 43 शहरों में बढ़े घरों के दाम, जानें कहां सबसे महंगा है आशियाना खरीदना

Property Rate In Delhi, Gurugram, Bangalore And Other Major Cities: राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB)की रिपोर्ट के अनुसार एनएचबी आवास मूल्य सूचकांक के मुताबिक होम लोन की दरें अब भी महामारी-पूर्व के स्तर से कम हैं।इस दौरान अहमदाबाद में संपत्ति की कीमतों में 9.1 फीसदी की वृद्धि हुई। इसके बाद बेंगलुरु में 8.9 फीसदी और कोलकाता में 7.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

hdjhdj

Property Rate In Delhi, Gurugram, Bangalore And Other Major Cities:देश में अब घरों के दाम में तेजी दिख रही है। अप्रैल-जून की तिमाही में देश के 43 शहरों में घरों के दाम बढ़े हैं। सबसे ज्यादा घरों के दाम गुरूग्राम,अहमदाबाद में बढ़े हैं। इसके बाद बेंगुरू और कोलकाता का नंबर आता है। घरों की मांग बढ़ने की एक वजह सस्ते होम लोन का होना रहा है। जिसका असर मांग पर दिख रहा है। बुधवार को पहली तिमाही में घरों के प्राइस पर राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) ने अपनी रिपोर्ट जारी की है। उसके अनुसार 43 शहरों में जहां घर महंगे हुए हैं, वहीं 7 शहर ऐसे हैं जहां घरों के दाम कम हुए हैं। इसमें लुधियाना सबसे ऊपर है।

संबंधित खबरें

कहां कितने बढ़े दाम

राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB)की रिपोर्ट के अनुसार एनएचबी आवास मूल्य सूचकांक के मुताबिक होम लोन की दरें अब भी महामारी-पूर्व के स्तर से कम हैं।इस दौरान अहमदाबाद में संपत्ति की कीमतों में 9.1 फीसदी की वृद्धि हुई। इसके बाद बेंगलुरु में 8.9 फीसदी और कोलकाता में 7.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

संबंधित खबरें

इसी तरह चेन्नई में घरों के दाम में 1.1 फीसदी, दिल्ली में 0.8 फीसदी, हैदराबाद में 6.9 फीसदी , मुंबई में 2.9 फीसदी और पुणे में 6.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।बैंकों और आवास वित्त कंपनियों से जमा किए गए संपत्तियों के मूल्यांकन मूल्यों के आधार पर 50 शहरों के एचपीआई में 2023-24 की पहली तिमाही के दौरान 4.8 फीसदी की वार्षिक वृद्धि हुई। एक साल पहले यह आंकड़ा सात प्रतिशत था।इस दौरान सबसे अधिक 20.1 फीसदी की बढ़ोतरी गुरुग्राम में रही। वहीं सबसे अधिक गिरावट लुधियाना में (19.4 फीसदी) देखी गई।

संबंधित खबरें
End Of Feed