Property Share Investment Trust SM REIT: 10 लाख रु के शेयर वाली कंपनी का IPO खुला, जान लीजिए कितना है GMP

Property Share Investment Trust SM REIT IPO GMP: REIT IPO के लिए प्राइस बैंड 10 लाख रुपये से 10.5 लाख रुपये प्रति यूनिट तय किया गया है। आईपीओ वॉच के अनुसार इसके IPO का GMP अभी शुरू नहीं हुआ है। यानी कहा जा सकता है कि GMP फिलहाल जीरो है।

प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट एसएम आरईआईटी आईपीओ जीएमपी

मुख्य बातें
  • प्रॉपर्टी शेयर इंवेस्टमेंट REIT IPO खुला
  • 10-10.5 लाख रु है प्राइस बैंड
  • जीएमपी है जीरो रु

Property Share Investment Trust SM REIT IPO GMP: भारत के पहले रजिस्टर्ड स्मॉल एंड मीडियम रियल एस्टेट इंवेस्टमेंट ट्रस्ट, प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (PSIT) का REIT IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। यह इश्यू 4 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा। बता दें कि प्रॉपर्टी शेयर, प्रॉपशेयर प्लेटिना के लिए REIT IPO लॉन्च कर रही है, जो PSIT के तहत पहली स्कीम है। स्मॉल एंड मीडियम REIT एक नया एसेट क्लास है जिसे सेबी 50-500 करोड़ रुपये के बीच एसेट क्लास के लिए REIT फ्रेमवर्क के अंदर एक सब-क्लास के तहत रेगुलेट करती है।

ये भी पढ़ें -

कितना है प्राइस बैंड और GMP

REIT IPO के लिए प्राइस बैंड 10 लाख रुपये से 10.5 लाख रुपये प्रति यूनिट तय किया गया है। आईपीओ वॉच के अनुसार इसके IPO का GMP अभी शुरू नहीं हुआ है। यानी कहा जा सकता है कि GMP फिलहाल जीरो है।

End Of Feed