Protean eGov Technologies Listing: प्रोटीन ईगोव टेक्नोलॉजीज की बाजार में हुई लिस्टिंग, जानें कैसा रहा रिस्पॉन्स

Protean eGov Technologies IPO Listing: डिजिटल पब्लिक सेक्टर के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी प्रोटीन ईगोव टेक्नोलॉजीज के IPO के शेयरों की आज लिस्टिंग हो गई है। प्रोटीन ईगोव टेक्नोलॉजीज के शेयर आज BSE पर 792 रुपये पर लिस्ट हुए हैं।

इश्यू प्राइस के बराबर ही इसके शेयर BSE पर लिस्ट हो पाए हैं।

Protean eGov Technologies IPO Listing: डिजिटल पब्लिक सेक्टर के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी प्रोटीन ईगोव टेक्नोलॉजीज के IPO के शेयरों की आज लिस्टिंग हो गई है। प्रोटीन ईगोव टेक्नोलॉजीज के शेयर आज BSE पर 792 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। कंपनी के इश्यू प्राइस के बराबर ही इसके शेयर BSE पर लिस्ट हो पाए हैं। इस IPO के लिए कंपनी ने इश्यू प्राइस 792 रुपये प्रति शेयर का तय किया था।

कैसी रही शेयर की ओपनिंग

प्रोटीन ईगोव टेक्नोलॉजीज के निवेशकों को लिस्टिंग गेन तो हासिल नहीं हुआ और ना मुनाफा मिला क्योंकि जिस भाव पर IPO में शेयर अलॉट हुए थे, उसी भाव पर आज स्टॉक्स की लिस्टिंग हो गई है। हालांकि ट्रेड शुरू होते ही कंपनी का शेयर 2.27 फीसदी ऊपर चला गया था और 810 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था।

जानें प्रोटीन ईगोव टेक्नोलॉजीज के IPO की डिटेल्स

यह IPO रिटेल निवेशकों के लिए 6 नवंबर 2023 से खुलकर 8 नवंबर 2023 तक ओपन रहा था। प्रोटीन ईगोव टेक्नोलॉजीज के IPO के जरिए कंपनी का 490.30 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का टारगेट है।

End Of Feed