बेल्जियम का ये ग्रुप भारत की इस कंपनी में खरीदेगा 57.56% हिस्सेदारी, घोषणा के बाद आज 9% तक टूटा शेयर

Route Mobile: बेल्जियम का प्रॉक्सिमस समूह अपनी अनुषंगी कंपनी के जरिये रूट मोबाइल में 5,922.4 करोड़ रुपये में 57.56 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा।

रूट मोबाइल

Route Mobile: बेल्जियम का प्रॉक्सिमस समूह अपनी अनुषंगी कंपनी के जरिये रूट मोबाइल में 5,922.4 करोड़ रुपये में 57.56 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा। यह सौदा पूरी तरह नकद में होगा। शेयर बाजारों को दी गई सूचना के अनुसार, इस अधिग्रहण में नियामकीय दिशानिर्देशों के अनुपालन के लिए रूट मोबाइल की 26 प्रतिशत की बिक्री को खुली बाजार पेशकश भी लाई जाएगी।

संबंधित खबरें

प्रॉक्सिमस की हिस्सेदारी बढ़कर 75 प्रतिशत हो सकती है

संबंधित खबरें

इससे रूट मोबाइल में प्रॉक्सिमस की हिस्सेदारी बढ़कर 75 प्रतिशत हो सकती है। रूट मोबाइल ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘‘ प्रॉक्सिमस समूह, ‘प्रॉक्सिमस ओपल’ के जरिये रूट मोबाइल में 57.56 प्रतिशत शेयरों का अधिग्रहण करेगा। यह अधिग्रहण 1,626.40 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया जाएगा। इस तरह यह सौदा 5,922.4 करोड़ रुपये का बैठेगा। समझौते के तहत रूट मोबाइल के कुछ संस्थापक शेयरधारक प्रॉक्सिमस ओपल में अल्पांश हिस्सेदारी के लिए पुनर्निवेश करेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed