NTPC Green Energy IPO: एनर्जी कंपनी के IPO पर आया बड़ा अपडेट, हो सकता है 8500 करोड़ रुपये का इश्यू
NTPC Green Energy IPO : एनटीपीसी के शेयर में शुक्रवार को तेजी देखी गई और करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 379.40 रुपये पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान स्टॉक ने 381 रुपये का हाई बनाया था जो अपने 52 वीक हाई के बेहद करीब है। स्टॉक का 52 वीक हाई प्राइस 395 रुपये है और स्टॉक का 52 वीक लो प्राइस 184.75 रुपये है।

एनटीपीसी की ग्रीन आर्म NGEL का IPO।
NTPC Green Energy IPO : पावर सेक्टर की दिग्गज सरकारी कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd) की सहायक कंपनी NTPC Green Energy Limited (NGEL) के आईपीओ को लाने की तैयारी तेजी से हो रही है। सितंबर 2024 में एनटीपीसी की ग्रीन आर्म NGEL का IPO ड्राफ्ट फाइल हो सकता है। रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक यह आईपीओ 8,500 करोड़ रुपये का हो सकता है।
यह भी पढ़ें: सीमेंट कंपनियों ACC और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर खरीदने की सलाह, बजट से मिलेगा बेनेफिट !
NTPC Green Energy IPO Update
कंपनी के बोर्ड की हाल ही में हुई मीटिंग में प्रबंधन ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ के इस साल अक्टूबर-नवंबर तक आने संभावना जताई है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ आने के बाद भी एनटीपीसी की सब्सिडरी कंपनी रहेगी यानी एनटीपीसी होल्डिंग कंपनी बरकरार रहेगी।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के सीईओ मोहित भार्गव ने इस साल की शुरुआत में ET Now को बताया था कि कंपनी ने आईपीओ के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। आईपीओ के जरिए कंपनी 10-20 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी अपनी मौजूदा और भविष्य की रिन्यूएबल एनर्जी के प्रोजेक्ट के लिए करेगी।
NTPC Share Price History
पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 11 फीसदी से अधिक का उछाल देखने को मिला है। कंपनी ने निवेशकों को पिछले तीन महीने में 7 फीसदी से अधिक, पिछले 6 महीने में 20 फीसदी से अधिक, एक साल में 96 फीसदी से अधिक, दो साल में 169 फीसदी से अधिक, तीन साल में 220 फीसदी से अधिक और पांच साल में 178 फीसदी से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

Delhivery Share Price: सोमवार को चढ़ने के बाद टूटा Delhivery का शेयर, 7.75 फीसदी की भारी गिरावट

Titan Share Price: शानदार रेवेन्यू ग्रोथ के चलते टाइटन के शेयर में तेजी, 52-हफ्तों के निचले लेवल से 6.5% उछला

Gold-Silver Price Today 8 April 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी के दाम, देखें अपने शहर का भाव

Stock Market Rebound: शेयर बाजार में लौटी हरियाली, 74000 के ऊपर खुला सेंसेक्स, 90 दिन के लिए टैरिफ पर ब्रेक लगाएंगे ट्रम्प?

Warren Buffett: जब शेयर बाजार में हो हाहाकार, तब जरूर मानी चाहिए वॉरेन बफेट की ये सलाह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited