होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

NTPC Green Energy IPO: एनर्जी कंपनी के IPO पर आया बड़ा अपडेट, हो सकता है 8500 करोड़ रुपये का इश्यू

NTPC Green Energy IPO : एनटीपीसी के शेयर में शुक्रवार को तेजी देखी गई और करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 379.40 रुपये पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान स्टॉक ने 381 रुपये का हाई बनाया था जो अपने 52 वीक हाई के बेहद करीब है। स्टॉक का 52 वीक हाई प्राइस 395 रुपये है और स्टॉक का 52 वीक लो प्राइस 184.75 रुपये है।

NTPC Green Energy IPO, NTPC, NTPC Green Energy IPO Date, NTPC IPO Date TimeNTPC Green Energy IPO, NTPC, NTPC Green Energy IPO Date, NTPC IPO Date TimeNTPC Green Energy IPO, NTPC, NTPC Green Energy IPO Date, NTPC IPO Date Time

एनटीपीसी की ग्रीन आर्म NGEL का IPO।

NTPC Green Energy IPO : पावर सेक्टर की दिग्गज सरकारी कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd) की सहायक कंपनी NTPC Green Energy Limited (NGEL) के आईपीओ को लाने की तैयारी तेजी से हो रही है। सितंबर 2024 में एनटीपीसी की ग्रीन आर्म NGEL का IPO ड्राफ्ट फाइल हो सकता है। रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक यह आईपीओ 8,500 करोड़ रुपये का हो सकता है।

यह भी पढ़ें: सीमेंट कंपनियों ACC और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर खरीदने की सलाह, बजट से मिलेगा बेनेफिट !

NTPC Green Energy IPO Update

कंपनी के बोर्ड की हाल ही में हुई मीटिंग में प्रबंधन ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ के इस साल अक्टूबर-नवंबर तक आने संभावना जताई है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ आने के बाद भी एनटीपीसी की सब्सिडरी कंपनी रहेगी यानी एनटीपीसी होल्डिंग कंपनी बरकरार रहेगी।

End Of Feed