सस्ते में प्रॉपर्टी खरीदने का मिलेगा मौका,सरकारी बैंक 5 लाख घरों की करेंगे नीलामी

How to Buy cheaper property through auction:देश के सरकारी बैंक करीब 5 लाख घरों की ई-नीलामी करेंगे। नीलामी में भाग लेने वाले व्यक्ति को प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट से लेकर सभी जरुरी जानकारियां मिल जाएगी। ई-नीलामी में भाग लेने के लिए सबसे पहले अकाउंट बनाना होगा।

एक ऐप से हो जाएगी खरीददारी

How to Buy cheaper property through auction:अगर आप सस्ते में घर खरीदना चाहते हैं तो आने वाले दिनों आपको बड़ा मौका मिलने वाला है। देश के सरकारी बैंक करीब 5 लाख घरों की ई-नीलामी करेंगे। ऐसे में आप नीलामी में ऑनलाइन भाग ले सकेंगे। और घर बैठे सस्ते घर खरीद सकेंगे। सभी सरकारी बैंक इसके लिए एक ऐप भी तैयार कर रहे हैं। जहां से नीलामी में भाग लिया जा सकेगा। इस ऐप के जरिए एक साथ सभी बैंकों की प्रॉपर्टी ऑनलाइन उपलब्ध होगी।

मिलेंगी ये सुविधाएं

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार इसके तहत नीलामी में भाग लेने वाले व्यक्ति को प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट से लेकर सभी जरुरी जानकारियां मिल जाएगी। बैंकों की इसके तहत अगले 5 साल में 5 लाख घर और एक लाख लोन एप्लीकेशन आदि का निपटारा करने की तैयारी है। इसके तहत ऐप एक रिपॉजिटरी के तहत काम करेगा। ऐसे में प्रॉपर्टी संबंधी सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध होंगी।

End Of Feed