PSB Profit: सरकारी बैंकों का मुनाफा 1.4 लाख करोड़ के पार, जानें SBI और दूसरे बैंकों ने कितना कमाया

PSB Profit: सरकारी बैंकों में केवल पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab And Sindh Bank) ऐसा है जिसके मुनाफे में गिरावट आई है। उसका मुनाफा करीब 55 फीसदी गिरा है। इसके अलावा सभी बैंकों ने मुनाफे में 22 फीसदी से लेकर 62 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है।

PSB PROFIT

सरकारी बैंकों की बढ़ी कमाई

PSB Profit:बीता वित्त वर्ष सरकारी बैंकों के लिए मुनाफे वाला रहा है। साल 2023-24 के दौरान सरकारी बैंकों का कुल प्रॉफिट 35 फीसदी बढ़ा है। और इसके जरिए उनका कुल प्रॉफिट 1.4 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। सबसे अधिक मुनाफा एसबीआई (SBI) ने कमाया है। उसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा, (Bank Of Baroda) यूनियन बैंक (Union Bank) और केनरा बैंक (Canara Bank) शामिल है। सार्वजनिक क्षेत्र यानी सरकारी बैंकों में केवल पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab And Sindh Bank) ऐसा है जिसके मुनाफे में गिरावट आई है। उसका मुनाफा करीब 55 फीसदी गिरा है। इसके अलावा सभी बैंकों ने मुनाफे में 22 फीसदी से लेकर 62 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है।

कुल मुनाफे में एसबीआई (SBI) का 40 फीसदी हिस्सा

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का कुल मुनाफा वित्त वर्ष 2023-24 में 35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.4 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। जबकि 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) ने 2022-23 में कुल 1,04,649 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में अर्जित 1,41,203 करोड़ रुपये के कुल लाभ में से भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का कुल मुनाफे में 40 प्रतिशत से अधिक का योगदान रहा। एसबीआई ने पिछले वित्त वर्ष 2022-23 (50,232 करोड़ रुपये) से 22 प्रतिशत अधिक ज्यादा 61,077 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।

दूसरे बैंकों का क्या हाल
एसबीआई के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा ने 17,788 करोड़ रुपये और केनरा बैंक 14,554 करोड़ रुपये ने 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा कमाया है। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) का शुद्ध लाभ सबसे अधिक 228 प्रतिशत बढ़कर 8,245 करोड़ रुपये रहा। इसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का 62 प्रतिशत वृद्धि के साथ 13,649 करोड़ रुपये और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का 61 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 2,549 करोड़ रुपये मुनाफा रहा।बैंक ऑफ इंडिया ने 57 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,318 करोड़ रुपये, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 56 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,055 करोड़ रुपये और चेन्नई स्थित इंडिया बैंक ने 53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,063 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
वहीं पंजाब एंड सिंध बैंक के लाभ में गिरावट दर्ज की गई। पंजाब एंड सिंध बैंक का मुनाफा 55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 595 करोड़ रुपये हो गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

प्रशांत श्रीवास्तव author

करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited