Pune E-Stock Broking IPO: पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग के आईपीओ को मिल रहा शानदार रेस्पॉन्स, लगभग 100% है GMP

Pune E-Stock Broking IPO GMP: आईपीओ वॉच के अनुसार पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग का जीएमपी 80 रु है। यानी इसका शेयर आईपीओ प्राइस से 80 रु ऊपर लिस्ट हो सकता है।

पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग का आईपीओ खुला

मुख्य बातें
  • खुल गया पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग का आईपीओ
  • कुछ ही घंटों में 6 गुना से अधिक ओवरसब्सक्राइब
  • जीएमपी दे रहा 100% फायदे का संकेत

Pune E-Stock Broking IPO GMP: गुरुवार 7 मार्च से पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग का आईपीओ खुल गया है। ये एक एसएमई आईपीओ है, जो 12 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला हुआ है। आईपीओ के बाद शेयर की लिस्टिंग 15 मार्च को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 78-83 रु है। वहीं लॉट साइज 1600 शेयरों की है। यानी कम से कम 1600 शेयर और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन किया जा सकता है। कंपनी आईपीओ के जरिए 38.23 करोड़ रु जुटाएगी। इसका जीएमपी काफी दमदार चल रहा है।

ये भी पढ़ें -

कितना है ई-स्टॉक ब्रोकिंग का जीएमपी

आईपीओ वॉच के अनुसार पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग का जीएमपी 80 रु है। यानी इसका शेयर आईपीओ प्राइस से 80 रु ऊपर लिस्ट हो सकता है। अगर इसके आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 83 रु भी तय होता है तो भी ये शेयर लिस्टिंग पर निवेशकों का पैसा मौजूदा जीएमपी के आधार पर डबल कर सकता है। मगर ध्यान रहे कि लिस्टिंग तक जीएमपी घट या बढ़ भी सकता है।

End Of Feed