इसने आदिपुरूष पर किया था बहुत भरोसा, पहले ही दिन 469 करोड़ का लगा झटका

PVR Inox share, Adipurush: फिल्म 'आदिपुरुष' के रिलीज होने के बीच शेयर बाजार में PVR Inox के शेयर की कीमत 3.31 फीसदी गिरकर 1,450.45 रुपये पर बंद हुई।

आदिपुरुष

PVR Inox share, Adipurush: फिल्म 'आदिपुरुष' के रिलीज होने के बीच शेयर बाजार में PVR Inox के स्टॉक में करीब 4% तक की गिरावट आ गई है। यह गिरावट ऐसे दिन आई है जब शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली थी। PVR Inox के शेयर की कीमत 3.31 फीसदी गिरकर 1,450.45 रुपये पर बंद हुई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की ऑल टाइम हाई पर क्लोजिंग हुई। वहीं इसका मार्केटिंग कैप 15 जून के 14683 करोड़ से 469 करोड़ (3.19%) गिरकर 16 जून को 14214 करोड़ रुपये हो गया।

फिल्म को मिला ऐसा रिस्पॉन्स

दरअसल, प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। बाजार विश्लेषकों को फिल्म से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद थी, जो PVR Inox की जून तिमाही के नतीजों के लिए फायदेमंद साबित होती। जून तिमाही में अब तक चार फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (एनबीओसी) पार कर लिया है।

मार्च तिमाही ऐसे थे नतीजे

PVR Inox लिमिटेड को मार्च तिमाही में 333.99 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ। कंपनी ने एक साल पहले जनवरी-मार्च की अवधि में 105.49 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। तिमाही के दौरान कंपनी को परिचालन आय 1,143.17 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 536.17 करोड़ रुपये थी। मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान, दो प्रमुख सिनेमा प्रदर्शकों पीवीआर लिमिटेड और आईनॉक्स लेजर का विलय हुआ और एक नई पहचान पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड बनाई गई।

End Of Feed