अब 70 रुपये में देखिए मूवी ! PVR ओटीटी की तरह लांच करेगा सब्सक्रिप्शन मॉडल

PVR Inox To Sell Ticket In 70 Rupees: PVR Inox ने थियेटर में ऑडियंस संख्या बढ़ाने और नई ऑडियंस को सिनेमाघरों में लाने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान की रणनीति बनाई है। कंपनी के एक अधिकारी के अनुसार हम 699 रुपये के मंथली प्लान को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस प्लान के तहत लोग सोमवार से गुरुवार के बीच 70 रुपये में टिकट खरीद पाएंगे।

पीवीआर टिकट

PVR Inox To Sell Ticket In 70 Rupees:अब आप केवल 70 रुपये में पीवीआर सिनेमा में मूवी देख पाएंगे। PVR Inox ने OTT की तरह थिएटर में ऑडियंस लाने के लिए सब्सिक्रिप्शन मॉडल लाने की योजना बनाई है। इसके तहत कंपनी 699 रुपये मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान लाने जा रही है। जिसके जरिए एक महीने में 10 फिल्मे देख पाएंगे। इस प्लान के तहत सोमवार से गुरुवार के बीच 70 रुपये में मूवी टिकट खरीदे जा सकेंगे। यह प्लान शुक्रवार से रविवार के बीच काम नहीं करेगा। यानी सस्ते में मूवी देखना है तो वीक डेज का इंतजार करना होगा। इस कवायद से सबसे ज्यादा 35-40 साल के उम्र को थिएटर में खींचने की कोशिश है।
संबंधित खबरें

क्या है प्लानिंग

मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार PVR Inox ने थियेटर में ऑडियंस संख्या बढ़ाने और नई ऑडियंस को सिनेमाघरों में लाने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान की रणनीति बनाई है। कंपनी के एक अधिकारी के अनुसार हम 699 रुपये के मंथली प्लान को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस प्लान के तहत लोग सोमवार से गुरुवार के बीच 70 रुपये में टिकट खरीद पाएंगे। इस मंथली प्लान में यूजर्स 10 फिल्मे देख सकेंगे।
संबंधित खबरें

थिएटर के लिए ओटीटी मॉडल

संबंधित खबरें
End Of Feed