Vedanta Q1 Results: वेदांता को 36.5% बढ़त के साथ 3606 करोड़ का प्रॉफिट, 36,698 करोड़ रु रही इनकम

Vedanta Q1 Results: तिमाही के दौरान वेदांता का EBITDA साल दर साल 47% बढ़कर 10,275 करोड़ रुपये हो गया और मार्जिन 34% रहा। कंपनी ने लांजीगढ़ रिफाइनरी में अब तक का सबसे ज़्यादा एल्युमिना उत्पादन 539 किलो टन (Kt) किया, जो नई कैपेसिटी के कारण साल दर साल 36% ज़्यादा है।

Vedanta Q1 Results

वेदांता को 3606 करोड़ का प्रॉफिट,

मुख्य बातें
  • वेदांता ने जारी किए नतीजे
  • हुआ 3606 करोड़ का प्रॉफिट
  • इनकम रही 36698 करोड़ रु

Vedanta Q1 Results: माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता का प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 36.5 प्रतिशत बढ़कर 3,606 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में 2,640 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। वेदांता ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इसकी इनकम 2024 को अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 36,698 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 34,279 करोड़ रुपये थी। इस तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 33,342 करोड़ रुपये की तुलना में 6% बढ़कर 35,239 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेशन यानी कारोबार के लिहाज से, स्ट्रक्चरल बदलाव और अन्य उपायों के कारण इसकी उत्पादन की कुल लागत में सालाना आधार पर 20% की गिरावट आई।

ये भी पढ़ें -

Yes Bank: यस बैंक का शेयर दे सकता है 16% रिटर्न, एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह, चेक करें टार्गेट

कितना बढ़ा EBITDA ृ

तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA साल दर साल 47% बढ़कर 10,275 करोड़ रुपये हो गया और मार्जिन 34% रहा। कंपनी ने लांजीगढ़ रिफाइनरी में अब तक का सबसे ज़्यादा एल्युमिना उत्पादन 539 किलो टन (Kt) किया, जो नई कैपेसिटी के कारण साल दर साल 36% ज़्यादा है।

एल्युमिनियम का कास्ट मेटल उत्पादन 596 kt रहा, जो साल दर साल 3% ज़्यादा है। इस बीच, एल्युमिनियम उत्पादन की लागत साल दर साल 11% कम रही।

कितने देशों में फैला है वेदांता का कारोबार

वेदांता रिर्सोसेज की सब्सिडियरी वेदांता दुनिया की प्रमुख प्राकृतिक संसाधन कंपनी है। कंपनी का कारोबार दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, लाइबेरिया, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, ताइवान और जापान में फैला है। यह तेल एवं गैस, जस्ता, चांदी, तांबा, लौह अयस्क, इस्पात जैसे क्षेत्रों से जुड़ी है। (इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited