Vedanta Q1 Results: वेदांता को 36.5% बढ़त के साथ 3606 करोड़ का प्रॉफिट, 36,698 करोड़ रु रही इनकम

Vedanta Q1 Results: तिमाही के दौरान वेदांता का EBITDA साल दर साल 47% बढ़कर 10,275 करोड़ रुपये हो गया और मार्जिन 34% रहा। कंपनी ने लांजीगढ़ रिफाइनरी में अब तक का सबसे ज़्यादा एल्युमिना उत्पादन 539 किलो टन (Kt) किया, जो नई कैपेसिटी के कारण साल दर साल 36% ज़्यादा है।

वेदांता को 3606 करोड़ का प्रॉफिट,

मुख्य बातें
  • वेदांता ने जारी किए नतीजे
  • हुआ 3606 करोड़ का प्रॉफिट
  • इनकम रही 36698 करोड़ रु

Vedanta Q1 Results: माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता का प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 36.5 प्रतिशत बढ़कर 3,606 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में 2,640 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। वेदांता ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इसकी इनकम 2024 को अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 36,698 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 34,279 करोड़ रुपये थी। इस तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 33,342 करोड़ रुपये की तुलना में 6% बढ़कर 35,239 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेशन यानी कारोबार के लिहाज से, स्ट्रक्चरल बदलाव और अन्य उपायों के कारण इसकी उत्पादन की कुल लागत में सालाना आधार पर 20% की गिरावट आई।

ये भी पढ़ें -

कितना बढ़ा EBITDA ृ

तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA साल दर साल 47% बढ़कर 10,275 करोड़ रुपये हो गया और मार्जिन 34% रहा। कंपनी ने लांजीगढ़ रिफाइनरी में अब तक का सबसे ज़्यादा एल्युमिना उत्पादन 539 किलो टन (Kt) किया, जो नई कैपेसिटी के कारण साल दर साल 36% ज़्यादा है।

End Of Feed