Q2 Results FY 2025: इस हफ्ते 250 से ज्यादा कंपनियां जारी करेंगी तिमाही नतीजे, बजाज फाइनेंस, ICICI Bank, BEL और BPCL लिस्ट में शामिल

Q2 Results FY 2025 This Week: 26 अक्टूबर को ICICI बैंक, IDFC फ़र्स्ट बैंक, वोल्टैम्प ट्रांसफ़ॉर्मर्स और यस बैंक समेत 29 कंपनियों के नतीजे आएंगे।

इस हफ्ते आएंगे कई कंपनियों के नतीजे

मुख्य बातें
  • रिजल्ट सीजन चल रहा
  • इस हफ्ते आएंगे कई कंपनियों के नतीजे
  • ICICI बैंक, IDFC फ़र्स्ट बैंक भी शामिल

Q2 Results FY 2025 This Week: अक्टूबर का अंत करीब आते ही ढेरों कंपनियां दूसरी तिमाही के नतीजे पेश करने के लिए तैयार हो रही हैं। 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर, 2024 तक अलग-अलग सेक्टरों की 282 कंपनियाँ अपने वित्तीय नतीजे घोषित करेंगी। इनमें बजाज फाइनेंस, अडानी ग्रीन एनर्जी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, बीईएल, बीपीसीएल और यस बैंक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें -

21 अक्टूबर 2024, सोमवार

आदित्य फोर्ज, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, स्वराज इंजन, टिप्स फिल्म्स, महाराष्ट्र स्कूटर्स, नेल्को और जन स्मॉल फाइनेंस बैंक समेत कुल 46 कंपनियाँ उस दिन फाइनेंशियल रिजल्ट जारी करेंगी।

End Of Feed